Indian Army Agniveer Result 2025: अग्निवीर का परिणाम जारी, इन स्टेप्स से करें चेक
Indian Army Agniveer Result 2025: भारतीय सेना में सेवा करने के लिए अग्निवीर जवानों के लिए 30 जून से 10 जुलाई तक परीक्षा का आयोजन किया गया था। अब परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी गई है। बता दें कि परीक्षा में बैठे उम्मीदवारों का अब इंतजार खत्म हो गया है। परिणाम देखने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर चेक करना होगा।
Indian Army Agniveer: कब हुई थी परीक्षा
भारतीय सेना में भर्ती के लिए 30 जून को परीक्षा का आयोजन किया गया था और यह परीक्षा 10 जुलाई तक हुई थी। बता दें कि अभी अग्निवीर भर्ती के पहले चरण की लिखित परीक्षा हुई थी। पहले चरण में पास होने वालों को दूसरे चरण की परीक्षा देनी होगी। पहले चरण में लिखित और दूसरे चरण में शारीरिक टेस्ट होगा।

दूसरे चरण की परीक्षा
पहले चरण की परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को दूसरे चरण की परीक्षा में वजन, हाईट, छाती का माप, 1.6KM की रेस, स्वास्थ्य की जांच, आयु, पुश और पुल अप्स की परीक्षा को पास करना होगा। दोनों चरणों की परीक्षा को पास करने के बाद उम्मीदवार सेना में अग्निवीर बनेंगे।
Indian Army Agniveer कैसे करें रिजल्ट चेक
Indian Army Agniveer Result 2025 के परिणामों का सभी को इंतजार है। रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलों करें।
- सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद Agniveer Result पर जाएं।
- अपना रोल नं और जन्मतिथि भरें।
- लॉगिन करने के बाद रिजल्ट को डाउनलोड करें और प्रिंट भी करवा सकते है।