आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ने को भारतीय सेना सक्षम
NULL
मानेसर : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा बॉर्डर पर किए जा रहे सीजफायर उल्लंघन का कमांडो मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। फिल्हाल इसमें कोई बदलाव किया जाना जरूरी नहीं है। गृहमंत्री शनिवार को मानेसर स्थित एनएसजी कैंपस में आयोजित 8वें ऑल इंडिया पुलिस कमांडो प्रतियोगिता के समापन के मौके पर आए थे। कमांडों और देशभर से आए अर्धसैनिक बलों और पुलिस के जवानों को संबोधित करते हुए भी उन्होंने जवानों की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें युद्ध जैसे हालत से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है।
गृह मंत्री ने कहा कि पकिस्तान द्वारा की जा रही नापाक हरकत का बॉर्डर पर तैनात प्रत्येक कमांडो उचित जवाब दे रहे है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि अभी इसमें कोई फेरबदल किए जाने की आवश्यकता है। हमें पूरा भरोसा है कि कमांडो कार्रवाई से पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ेगी। एनएसजी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कमांडो को साइबर अटैक से निपटने के लिए भी ट्रेनिंग दी जा रही है। साइबर अटैक होने पर उससे निपटने के लिए बेहतर योजना भी तैयार की जा रही है।
मुंबई हमले के दौरान एनएसजी कमांडो ने इजराइल मूल के बच्चे मोशिद को बचाया था। इस बच्चे को बचाने से ही भारत-इजराइल के रिश्तों में सुधार हुआ है। वह बच्चा अब बड़ा हो चुका है। उसकी मानसिकता कमांडो बनती है। उसका पूरी तरह से माइंड सेट हो जाता है। जवान देश की हर आंतरिक चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार हो जाता है।
अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।
(संदीप यादव)