टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

भारतीय क्रिकेट श्रेष्ठता के एवरेस्ट पर है

गावस्कर ने लाला अमरनाथ के समय से लेकर विराट कोहली के मौजूदा समय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य बहुत उज्ज्वल है।

09:24 AM Jan 12, 2020 IST | Desk Team

गावस्कर ने लाला अमरनाथ के समय से लेकर विराट कोहली के मौजूदा समय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य बहुत उज्ज्वल है।

नई दिल्ली : भारत के सबसे सफल सलामी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने शनिवार को कहा कि भारतीय क्रिकेट आज श्रेष्ठता के एवरेस्ट पर पहुंच चुकी है जिससे दूसरी टीमें उससे खेलने के लिए लालायित रहती हैं।गावस्कर ने यहां 26वां लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल व्याख्यान देते हुए भारतीय क्रिकेट के लम्बे सफर पर प्रकाश डाला। गावस्कर ने लाला अमरनाथ के समय से लेकर विराट कोहली के मौजूदा समय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य बहुत उज्ज्वल है। 
Advertisement
पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘विराट कोहली और रोहित शर्मा की जबरदस्त बल्लेबाजी तथा भारतीय तेज गेंदबाजी इस समय सर्वश्रेष्ठ है और यह टीम विदेशों में भी जीतने का माद्दा रखती है। इंडियन प्रीमियर लीग ने भारतीय क्रिकेट को ऐसा बदल डाला है कि तमाम खिलाड़ भारत के साथ खेलने के लिए तैयार रहते हैं। भारतीय टीम इस समय दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है जिसके साथ खेलने और उसकी मेजबानी करने के लिए हर टीम तैयार रहती है।’’ 
गावस्कर ने लाला अमरनाथ, अजीत वाडेकर, कपिल देव, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली जैसे कप्तानों का जिक्र करते हुए कहा कि इन कप्तानों ने भारतीय क्रिकेट को ऐसा बदला है कि यह देश का नंबर एक खेल बन गया है। उन्होंने कहा, ‘‘कपिल ने 1983 में भारत को पहली बार विश्व कप दिलाकर उसमें यह आत्मविश्वास भरा कि वह जीत सकता है जबकि धोनी ने 2007 और 2011 में दो बार विश्व कप जीता। 
धोनी जहां कप्तान कूल थे तो विराट में एक आग है। रोहित जबरदस्त बल्लेबाज हैं जबकि भारतीय तेज आक्रमण इस समय दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है।’ गावस्कर ने व्याख्यान की शुरुआत करते हुए कहा, ‘‘आज मैं जितना नर्वस महसूस कर रहा हूं उतना मैं अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की पूर्वसंध्या पर भी नहीं था।’’
Advertisement
Next Article