प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनता कर्फ्यू की अपील का विराट-शास्त्री सहित कई खेल हस्तियों ने किया स्वागत
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बाकी खिलाड़ियों ने पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन से प्रेरित होकर कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए जनता कर्फ्यू की अपील देश के सभी लोगों
01:07 PM Mar 20, 2020 IST | Desk Team
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बाकी खिलाड़ियों ने पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन से प्रेरित होकर कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए जनता कर्फ्यू की अपील देश के सभी लोगों से की है। बीते गुरुवार को कोरोना वायरस के खतरे पर प्रधानमंत्री मोदी ने देश को संबोधित करते हुए लोगों से आग्रह किया कि वह जनता कर्फ्यू 22 मार्च रविवार को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक करें। उन्होंने लोगों से कहा कि घर से बाहर तभी निकलें जब उनको कोई जरूरी काम हो इसके अलावा वह अपने घरों से बाहर ना निकलें।
पीएम मोदी की इस अपील के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए कहा कि कोविड-19 के खतरे से निपटने के लिए सतर्क रहिए, चौकस और जागरूक रहें। जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमें अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित निर्धारित मानदंडों का पालन करने की जरूरत है।
Advertisement
विराट कोहली ने आगे कहा कि इसके अलावा देश और दुनिया भर के उन सभी चिकित्सा पेशेवरों का विशेष उल्लेख जो कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सारे प्रयास कर रहे हैं। व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखते हुए चलिए, हम उनका सहयोग करते हैं।
हालांकि विराट कोहली के बाद प्रधानमंत्री की अपील पर देशवासियों को ध्यान देने का अनुरोध टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी किया। रवि शास्त्री के अलावा टीम के साथी खिलाड़ी शिखर धवन, रविचंद्रन अश्विन और हरभजन सिंह ने ऐसा ही कहा।
देशवासियों से खेल जगत के दिग्गज खिलाड़ियों ने की अपील
1.
2.
3.
4.
5.
6.
7.
8.
9.
10.
11.
12.
13.
14.
Advertisement