Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

इस किसान की किस्मत ने ऐसे मारी पलटी, लग गई 28 Cr की लॉटरी

किसी भी पल किस्मत पलटी मार सकती है। कुछ ऐसी ही किस्मत तेलंगाना के एक किसान की पलटी है। यह किसान दुबई में रहता है

12:48 PM Aug 05, 2019 IST | Desk Team

किसी भी पल किस्मत पलटी मार सकती है। कुछ ऐसी ही किस्मत तेलंगाना के एक किसान की पलटी है। यह किसान दुबई में रहता है

किसी भी पल किस्मत पलटी मार सकती है। कुछ ऐसी ही किस्मत तेलंगाना के एक किसान की पलटी है। यह किसान दुबई में रहता है और वहां पर उसका वीजा खत्म हो गया जिसके बाद वह अपने देश भारत आ गया। लेकिन यहां पर भी आने के बाद उसे सुख नहीं नसीब हुआ क्योंकि यहां सूखे की मार पड़ी हुई थी।
Advertisement
 इसी बीच दुबई में इस किसान की लॉटरी निकल गई। आप भी सोच रहे होंगे कि लॉटरी में कुछ हजारों रुपए निकले होंगे उससे कहां किस्मत आज के समय में पलट जाएगी। लेकिन हम आपको बता दें कि इस किसान की लॉटरी पूरे 28.5 करोड़ रुपए की निकली है। हो गए ना हैरान। 

यह शख्स करता था कुली का काम

यह किसान तेलंगाना के निजामाबाद गांव का रहने वाला है और 2014 दुबई विलास मसूखे से परेशान होकर चला गया था। दुबई जाकर इस किसान ने अपना गुजारा कुली और ड्राइवर का काम करके किया। जब इस किसान का दुबई में वीजा खत्म हो गया था तो वह वापस अपने गांव में आ गया।
 हालांकि इस किसान ने वापस आने से पहले मासिक यूएई बिग टिकट ड्रॉ की मासिक लॉटरी का टिकट खरीद लिया था। रिक्काला को दुबई से उसके दोस्तों ने बीते शनिवार को फोन करके उसकी लॉटरी के बारे में बताया कि वह पूरे 28.5 करोड़ रुपए जीत गया है। 

टिकट खरीदने में दोस्तों ने ही की थी मदद

रिक्काला ने 20,000 रुपए की लॉटरी की टिकट खरीदी थी। इस टिकट खरीदने के लिए रिक्काला ने अपने दोस्तों से पैसे उधार में लिए थे। उसके बाद दोस्तों ने उसे टिकट खरीदने के लिए पैसे उधार में दे दिए। 
रिक्काला ने जब अपनी मां को लॉटरी जीतने की खबर सुनाई तो उन्हें यकीन नहीं हुआ। लॉटरी की खबर सुनकर रिक्काला का परिवार शॉक हो गया था। 

यह लॉटरी कई इंडियंस खरीदते हैं

इंडियंस में यह लॉटरी बहुत मशहूर है। इस लॉटरी का आयोजन हर महीने दुबई के अबूधाबी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर होता है। इस लॉटरी के विजेता को 1.5 करोड़ दिरहम यानी लगभग 28.45 करोड़ रुपए मिलते हैं। विलास रिक्काला को यह लॉटरी जुुलाई महीने में मिली है।
उन्होंने इस पर बात करते हुए कहा है कि अब उनका दुबई में काम करने का कोई इरादा नहीं है। हालांकि लॉटरी की रकम वह जल्द ही दुबई लेने जाएंगे। वह इस रकम से अपने बच्चों का भविष्य सही करेंगे। 
Advertisement
Next Article