डीआईसीसी विश्व कप-2021 में हिस्सा लेगी भारतीय बाधिर क्रिकेट टीम
आईडीसीए के अध्यक्ष समित जैन ने एक बयान में कहा, हम आमंत्रण मिलने पर काफी खुश हैं और आने वाले टूर्नामेंट के लिए टीम में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा, हमारी टीम की काबिलियत समय-समय पर देखी गई है।
12:33 AM Jun 10, 2020 IST | Desk Team
भारतीय बधिर क्रिकेट टीम डीआईसीसी विश्व कप-2021 में शिरकत करेगी। भारतीय बधिर क्रिकेट संघ (आईडीसीए) ने इस बात की जानकारी दी। टीम को इसका आमंत्रण दक्षिण अफ्रीका स्थित डेफ-इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल से मिला है।
आईडीसीए के अध्यक्ष समित जैन ने एक बयान में कहा, हम आमंत्रण मिलने पर काफी खुश हैं और आने वाले टूर्नामेंट के लिए टीम में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा, हमारी टीम की काबिलियत समय-समय पर देखी गई है।
उन्होंने कहा, हमारी टीम ने पिछले टूर्नामेंट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। साथ ही विश्व कप-2021 में खेलने का आमंत्रण मिलना हमारे खिलाड़ियों की मेहनत का सम्मान है। यह वनडे विश्व कप अगले साल संयुक्त अरब अमिरात (यूएई) में 19 से 29 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा।
वहीं, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपने खेल नियमों में अंतरिम बदलाव किए हैं जिसमें गेंद को चमकाने के लिए सलाइवा पर प्रतिबंध और अंतर्राष्ट्रीय मैचों में घरेलू अंपायरों को मंजूरी देना शामिल है। आईसीसी ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।
आईसीसी की मुख्य कार्यकारी समिति (सीईसी) ने अनिल कुंबले की नेतृत्व वाली क्रिकेट समिति की सिफारिशों को कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने और खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंजूरी दी है।
आईसीसी ने टेस्ट मैच में किसी खिलाड़ी को कोविड-19 होने की स्थिति में उसके सब्स्टीट्यूट (रिप्लेस) को खेलने की मंजूरी दे दी है। यह टी-20 और वनडे में लागू नहीं होगा। सलाइवा के बैन को लेकर आईसीसी ने कहा है कि खिलाड़ी गेंद को चमकाने के लिए इसका उपयोग नहीं कर सकेंगे और अगर शुरुआत में कोई खिलाड़ी ऐसा करता दिखता है तो अंपायर फौरी राहत दे सकते हैं लेकिन ऐसा बार-बार करने पर टीम को चेतावनी दी जाएगी।
Advertisement
Advertisement