Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अराइजीत सिंह हुंडल की कप्तानी में भारतीय जूनियर हॉकी टीम बर्लिन टूर्नामेंट के लिए तैयार

भारतीय जूनियर टीम बर्लिन में दिखाएगी दमखम

06:51 AM Jun 11, 2025 IST | Juhi Singh

भारतीय जूनियर टीम बर्लिन में दिखाएगी दमखम

भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम 21 जून से जर्मनी के बर्लिन में शुरू होने वाले चार देशों के टूर्नामेंट में हिस्सा लेने जा रही है। इस टूर्नामेंट की खास बात यह है कि यह इस साल भारत (चेन्नई और मदुरै) में होने वाले जूनियर वर्ल्ड कप की तैयारी का अहम हिस्सा माना जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भारत के साथ मेजबान जर्मनी, स्पेन और ऑस्ट्रेलिया की टीमें भी भाग लेंगी।

टीम की कमान अनुभवी ड्रैग फ्लिकर अराइजीत सिंह हुंडल के हाथों में सौंपी गई है, जो 2023 में जूनियर एशिया कप जीतने वाली टीम के भी सदस्य रह चुके हैं। वहीं, डिफेंडर आमिर अली को उपकप्तान बनाया गया है। आमिर अली ने हाल ही में 2023-24 प्रो लीग में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था। चार देशों का यह टूर्नामेंट 21 से 25 जून तक चलेगा। इसमें सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलेंगी। इसके बाद अंक तालिका की शीर्ष दो टीमें फाइनल खेलेंगी, जबकि तीसरे और चौथे नंबर की टीमें तीसरे स्थान के लिए मुकाबला करेंगी।

पूर्व अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने कहा है कि इस टूर्नामेंट में जीत से ज्यादा जरूरी है कि युवा खिलाड़ियों को बड़ी टीमों के खिलाफ खेलने का अनुभव मिले। इससे उनके आत्मविश्वास और प्रदर्शन दोनों में सुधार होगा।

कुछ इस प्रकार है जूनियर हॉकी टीम

गोलकीपर: बिक्रमजीत सिंह, विवेक लाकड़ा।

डिफेंडर: आमिर अली, तालेम प्रियोबार्ता, शारदानंद तिवारी, सुनील पीबी, अनमोल एक्का, रोहित, रवनीत सिंह, सुखविंदर।

मिडफील्डर: अंकित पाल, मनमीत सिंह, रोसन कुजूर, रोहित कुल्लू, थॉकचोम किंग्सन सिंह, थौनाओजाम इंगलेम्बा लुवांग, एड्रोहित एक्का, जीतपाल।

फारवर्ड: अराइजीत सिंह हुंडल (कप्तान), गुरजोत सिंह, सौरभ आनंद कुशवाह, दिलराज सिंह, अर्शदीप सिंह और अजीत यादव।

Advertisement
Advertisement
Next Article