Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

ICC रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, हार्दिक पंड्या बने नंबर 1 ऑलराउंडर

भारतीय खिलाड़ियों का ICC रैंकिंग में दबदबा, हार्दिक पंड्या शीर्ष पर

10:19 AM Nov 20, 2024 IST | Ravi Kumar

भारतीय खिलाड़ियों का ICC रैंकिंग में दबदबा, हार्दिक पंड्या शीर्ष पर

ICC की नई रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों की बल्ले बल्ले हो गई है। भारत के अनुभवी खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने दुनिया के टॉप टी20 इंटरनेशनल ऑलराउंडर बन गए हैं। वहीं स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा ने ICC T20I रैंकिंग में बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप 10 में लंबी छलांग लगाई है. वह 69 स्थानों की बड़ी छलांग लगाते हुए सीधे नंबर 3 पर काबिज हो गए हैं. पंड्या ने दक्षिण अफ्रीका में भारत की हालिया सीरीज के दौरान जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए यह उपलब्धि हासिल की. पंड्या ने इस दौरान इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन और नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी को पछाड़ दिया। यह दूसरी बार है जब पंड्या ने टी-20 ऑलराउंडरों की रैंकिंग में नंबर 1 स्थान हासिल किया है।

Advertisement

अफ्रीका के खिलाफ चमके पंडया

चार मैचों की साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान पंड्या ने दूसरे मैच में 39 रन की पारी खेली, जिससे भारत की पारी सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी. वहीं चौथे निर्णायक मुकाबले के दौरान पंड्या ने तीन ओवरों में 8 रन देकर 1 विकेट का स्पेल डाल भारतीय टीम को 3-1 से सीरीज में प्रभावशाली जीत दिलाई।

तिलक वर्मा बने T20I के नंबर 3 बल्लेबाज

भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज के में प्लेयर ऑफ द मैच रहे तिलक वर्मा ने दो शतक और 280 रन बनाने बनाए, इसके साथ ही उन्होंने बल्लेबाजी चार्ट में 69 पायदान की छलांग लगाई. इस बढ़त के साथ वर्मा नंबर 1 रैंक वाले टी20 आई बल्लेबाज ट्रेविस हेड के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. इसका मतलब है कि अब वह भारत के सबसे हाइएस्ट रेटिंग वाले बल्लेबाज हैं, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव एक पायदान नीचे खिसककर चौथे स्थान पर आ गए हैं. वहीं संजू सैमसन, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज के दौरान दो शतक भी लगाए. टी20 आई बल्लेबाजों की इसी सूची में 17 पायदान चढ़कर 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं ट्रिस्टन स्टब्स (तीन पायदान ऊपर चढ़कर 23वें स्थान पर) और हेनरिक क्लासेन (छह पायदान ऊपर चढ़कर 59वें स्थान पर) हैं.

अर्शदीप सिंह ने भी मारी लंबी छलांग

टी-20 गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी एडम जाम्पा और नाथन एलिस सबसे अधिक लाभ में हैं, जबकि भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह तीन स्थान के फायदे से नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं और साउथ के खिलाफ अपने प्रदर्शन के दम पर उन्होंने अपने करियर की नई सर्वोच्च रेटिंग हासिल की है. टी20 में नंबर एक गेंदबाज आदिल रशीद हैं.

Advertisement
Next Article