Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

टेस्ट क्रिकेट में साल 2024 में सबसे कम एवरेज वाले भारतीय खिलाड़ी

12:45 PM Dec 10, 2024 IST | Nishant Poonia

Advertisement

जानिए कौन से भारतीय खिलाड़ी रहे 2024 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम एवरेज के साथ।

इन खिलाड़ियों के लिए 2024 टेस्ट सीज़न कुछ खास नहीं रहा।

आइए देखें, इन भारतीय खिलाड़ियों के एवरेज की कहानी।

क्या इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन जल्द बेहतर होगा?

Sarfaraz Khan – 371 runs (6 matches) – Average: 37.10

सरफराज़ खान ने अपनी बल्लेबाज़ी से कोशिश की, लेकिन अधिक निरंतरता की आवश्यकता रही।

KL Rahul – 381 runs (7 matches) – Average: 34.64

राहुल का प्रदर्शन अपेक्षाएँ पूरी नहीं कर सका, हालांकि उन्होंने कुछ अहम पारियां खेली।

Rohit Sharma – 598 runs (12 matches) – Average: 27.18

रोहित शर्मा के लिए 2024 का टेस्ट सीज़न मिश्रित रहा, कई बार वो बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे।

Virat Kohli – 373 runs (8 matches) – Average: 26.64

कोहली के लिए यह साल मुश्किल रहा, जहां उनका एवरेज बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ।

Ravi Ashwin – 310 runs (11 matches) – Average: 18.24

अश्विन का टेस्ट सीज़न रन बनाने के मामले में उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा।

Advertisement
Next Article