W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

कश्मीर से दिल्ली के लिए नई पार्सल कार्गो ट्रेन सेवा की शुरुआत, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दिखाई हरी झंडी

07:15 PM Sep 15, 2025 IST | Amit Kumar
कश्मीर से दिल्ली के लिए नई पार्सल कार्गो ट्रेन सेवा की शुरुआत  उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दिखाई हरी झंडी
Indian Railways
Advertisement

Indian Railways: भारतीय रेलवे ने जम्मू-कश्मीर के बड़गाम रेलवे स्टेशन से दिल्ली के आदर्श नगर तक पार्सल कार्गो ट्रेन सेवा शुरू की है। इस नई पहल का उद्देश्य कश्मीर घाटी के व्यापार को राष्ट्रीय बाजारों से जोड़ना और माल ढुलाई को तेज़, सुरक्षित और किफायती बनाना है। इस नई सेवा की औपचारिक शुरुआत जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर रेलवे स्टेशन से की। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।

Indian Railways: ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर कई प्रमुख हस्तियां मौजूद थीं, जिनमें राज्य के कृषि मंत्री श्री जावीद अहमद डार, रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. मनोज सिंह, जम्मू मंडल के रेल प्रबंधक श्री विवेक कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री उचित सिंघल, और कश्मीर रेलवे के मुख्य प्रबंधक श्री साकिब यूसुफ शामिल थे। साथ ही स्थानीय व्यापारियों और उद्योग से जुड़े लोगों की भी इस समारोह में भागीदारी रही।

Indian Railways
Indian Railways

Jammu Kashmir News: देशभक्ति के सुरों से सजा उद्घाटन समारोह

श्रीनगर रेलवे स्टेशन पर आयोजित इस उद्घाटन समारोह में जम्मू-कश्मीर पुलिस ऑर्केस्ट्रा बैंड ने देशभक्ति गीतों की धुनें बजाकर माहौल को उत्सवपूर्ण बना दिया। पूरे कार्यक्रम में राष्ट्रीय भावना और स्थानीय लोगों में उत्साह देखने को मिला।

उपराज्यपाल का संबोधन

समारोह में बोलते हुए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, "यह एक सराहनीय कदम है, जो न केवल क्षेत्रीय व्यापार को बढ़ावा देगा, बल्कि यहां के उत्पादों को राष्ट्रीय बाजारों तक पहुँचाने में मदद करेगा। इससे परिवहन तेज़ होगा, माल की समय पर डिलीवरी सुनिश्चित होगी और व्यापारियों की लागत भी घटेगी।" उन्होंने कहा कि यह पहल जम्मू-कश्मीर की आर्थिक तरक्की में एक बड़ा योगदान देगी और युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे।

रेलवे अधिकारियों की प्रतिक्रिया

मंडल रेल प्रबंधक विवेक कुमार ने इसे भारतीय रेलवे की एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि यह नई ट्रेन सेवा न सिर्फ कश्मीर को बाकी देश से जोड़ेगी, बल्कि रेलवे की राष्ट्र के विकास में निभाई जा रही भूमिका को भी दर्शाती है।

ट्रेन की विशेषताएं

  • यह ट्रेन 08 पार्सल वैन कोचों के साथ रवाना हुई है।
  • प्रत्येक कोच की माल वहन क्षमता 23 टन है।

ट्रेन का मुख्य उद्देश्य कश्मीर से विभिन्न प्रकार के उत्पादों जैसे फल, सूखे मेवे, हस्तशिल्प और अन्य व्यापारिक वस्तुओं को तेज़ी से दिल्ली और अन्य क्षेत्रों तक पहुंचाना है।

यह भी पढ़ें: Vaishno Devi Yatra: श्री माता वैष्णो के भक्तों के लिए बड़ी जानकारी, जानें कब से शुरू हो रही यात्रा?

Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
×