हरे निशान में खुला Indian Stock Market, 10 शेयर में भारी उछाल
Indian Stock Market में लगातार उतार चढ़ाव जारी है। वहीं कुछ दिनों से लगातार शेयर बाजार बढ़ते के साथ हरे निशान में खुल रहा है। आज भारत-अमेरिका के बीच होने वाले बड़े व्यापार समझौते की उम्मीदों के साथ आज भारतीय शेयर बाजार सकारात्मक रुख के साथ हरे निशान में खुला। आज NIFTY और SENSEX दोनों में बढ़त दर्ज की गई है। बता दें कि Nifty 50 Index में 46.50 अंक और 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,588.30 अंक पर खुला। BSE Sensex 93.43 अंक और 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 83,790.72 पर खुला।
Indian Stock Market का सीमित दायरा
बढ़त के साथ खुला भारतीय शेयर में सकारात्मक रुख देखा गया है लेकिन बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि शुरुआती बढ़त के बाद भी, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) की लगातार निकासी के कारण आने वाले समय मेंभारतीय शेयर बाजार सीमित दायरे में ही रहेंगे। साथ ही आने वाला कॉर्पोरेट आय सीजन बाजारों की अगली दिशा तय करेगा।
एशिया के बाजारों में उतार-चढ़ाव
भारतीय शेयर बाजार के साथ ही एशिया के बाजारों में बढ़त उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बता दें कि जापान देश के Nikkei 225 में 1 प्रतिशत की गिराव, दक्षिण कोरिया देश के कोस्पी में 1.2 प्रतिशत की गिरावट, ताइवान देश के weighted index में 0.34 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। हांगकांग देश के Hang Seng Index में 0.68 प्रतिशत की तेजी और सिंगापुर देश के Straits Times में 0.38 प्रतिशत की तेजी आई।
10 शेयरों में बढ़त
भारतीय शेयर बाजार के खुलते ही 10 शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। बता दें कि TATA Communication, Gabriel Share, IRM Energy Share, Escorts Share, IGL Share और Rites Share में जबरदस्त उछाल देखा गया है।
Also Read: वाणिज्यिक वाहन उद्योग में 3-5 प्रतिशत की वृद्धि की संभावना: ICRA