Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

गौतम गंभीर ने अभिषेक नायर की बर्खास्तगी का विरोध नहीं किया: रिपोर्ट

नायर की बर्खास्तगी पर गंभीर की चुप्पी: रिपोर्ट

03:53 AM Apr 19, 2025 IST | Darshna Khudania

नायर की बर्खास्तगी पर गंभीर की चुप्पी: रिपोर्ट

भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर की बर्खास्तगी का विरोध नहीं किया। रिपोर्ट के अनुसार, गंभीर ने नायर को अपने सहायक स्टाफ में शामिल किया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद BCCI ने उन्हें हटाने का फैसला किया। गंभीर ने इस फैसले का विरोध नहीं किया और अपनी सिफारिशों पर अधिक ध्यान दिया।

कुछ दिनों पहले ये बड़ी खबर सामने आई थी की BCCI ने भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर और फील्डिंग कोच टी दिलीप को हटाने का निर्णय लिया। अब एक रिपोर्ट में ये खुलासा किया गया की भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने अभिषेक नायर को बर्खास्त करने का विरोध नहीं किया।

बता दे, गंभीर ने नायर को मुख कोच बनने के तुरंत बाद अपने सहायक स्टाफ का हिस्सा नियुक्त किया और वो कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ काम करने के समय से ही साथ है। BCCI ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद गंभीर के कोचिंग स्टाफ को हटाने का फैसला किया, तो उन्होंने इस फैसले का विरोध नहीं किया। रिपोर्ट में कहा गया है की गंभीर बोलिंग कोच मोर्ने मोर्केल और दूसरे सहायक कोच रयान टेन डोशेट को बनाए रखने के बारे में अधिक चिंतित थे, ये दोनों ही गंभीर की अपनी सिफारिशें थी।

Advertisement

BCCI के एक सूत्र ने एक न्यूज़ एजेंसी को बताया, “गंभीर ने नायर की बर्खास्तगी का विरोध नहीं किया। टेन डोएशेट और मोर्केल को टीम में लाने के लिए उन्हें काफी बातचीत करनी पड़ी। वह उन्हें इतनी जल्दी जाने देते।”

सूत्र ने आगे ये भी कहा, “बोर्ड अधिकारियों ने वरिष्ठ क्रिकेटरों से फीडबैक लिया और कुछ लोग ड्रेसिंग रूम में नायर की भूमिका से खुश नहीं थे। उन्हें कुछ दिन पहले ही उनके अनुबंध के नवीनीकरण न होने की जानकारी दी गई थी। फील्डिंग कोच टी दिलीप और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई भी अपने-अपने पदों पर तीन साल से अधिक समय पूरा करने के बाद बाहर होने वाले हैं।

BCCI की नई मानक संचालन प्रक्रिया ने सहयोगी स्टाफ के कार्यकाल को तीन साल तक सीमित कर दिया है। ये भी पता चला है की भारत के पहले स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच एड्रियन ले रॉक्स के दूसरे कार्यकाल के लिए वापस आने की संभावना है। उन्हें 2003 विश्व कप के दौरान सौरव गांगुली की अगुआई वाली भारतीय टीम में नई फिटनेस संस्कृति की शुरुआत करने का श्रेय दिया जाता है।

वरुण चक्रवर्ती ने IPL नियम पर उठाए सवाल, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Advertisement
Next Article