For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

भारतीय महिला ने इंग्लैंड को टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में 8 विकेट से दी मात,सीरीज 1-1 से बराबर

भारतीय महिला टीम ने मात्र 16.4 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर 146 रन बना ली. इस जीत के साथ ही सीरीज 1-1 से बराबर हो चुकी है. अब अगले मुकाबले में दोनों टीम के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता हैं.

11:54 AM Sep 14, 2022 IST | Desk Team

भारतीय महिला टीम ने मात्र 16.4 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर 146 रन बना ली. इस जीत के साथ ही सीरीज 1-1 से बराबर हो चुकी है. अब अगले मुकाबले में दोनों टीम के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता हैं.

भारतीय महिला ने इंग्लैंड को टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में 8 विकेट से दी मात सीरीज 1 1 से बराबर

कल भारतीय महिला टीम का मुकाबला इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ हुआ, यह मुकाबला सीरीज का दूसरा टी20 मैच था. इस मैच में भारतीय महिलाओं ने गजब का कमबैक किया है. टीम ने इस मुकाबले को 8 विकेट से जीत ली. 

Advertisement
इस मुकाबले में पहले स्नेह राणा ने गेंदबाजी से कमाल दिखाईं और फिर स्मृति मंधाना ने बल्लेबाजी से. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की महिलाओं ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 142 रन बनाएं. जिसमें सबसे ज्यादा 7 नंबर पर बल्लेबाजी करने आई फ्रेया कैंप ने नाबाद 37 गेंदों पर 51 रन बनाएं.
वहीं इसके बाद जब भारतीय टीम की बल्लेबाजी आई तब ओपनिंग पार्टनरशिप काफी अच्छी रही, जिसमें शेफाली वर्मा ने 17 गेंदों में 20 रन की पारी खेली वहीं प्लेयर ऑफ द मैच रही स्मृति मंधाना ने नाबाद 53 गेंदों में 79 रन की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को जीत की दहलीज कर पहुंचाई. वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी अंत में आकर स्मृति का अच्छा साथ दी और वो भी 22 गेंदों 29 रन की पारी खेली.
Advertisement
भारतीय महिला टीम ने मात्र 16.4 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर 146 रन बना ली. इस जीत के साथ ही सीरीज 1-1 से बराबर हो चुकी है. अब अगले मुकाबले में दोनों टीम के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता हैं. जिस तरह की परफॉर्मेंस आज टीम ने दी है, उसी तरह का फोकल भारतीय महिलाओं को अगले मुकाबले में भी देना होगा. कल दोनों टीम के बीच तीसरा मुकाबला खेला जाने वाला हैं. जो भी टीम कल के मुकाबले को जीतेगी, वो सीरीज अपने नाम कर लेगी. हालांकि पहले दोनों मैच के तरफ एक बार नजर डाले तो दोनों ही टीम के खिलाड़ी ने जबरदस्त टैलेंट दिखाया है. अब देखना ये है कि अगले और निर्णायक मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारती है.
Advertisement
Author Image

Advertisement
×