1 दिन में इतने समोसे खाते हैं भारतीय, जान चौंक जाएंगे आप
1 दिन में इतने समोसे खाते हैं भारतीय, जान चौंक जाएंगे आप
02:47 AM Nov 14, 2024 IST | Ritika Jangid

Advertisement
भारत में समोसे के प्रति लोगों का क्रेज काफी अच्छा है
Advertisement

Advertisement
ऐसे में प्रत्येक दिन भारतीय समोसे खाते हुए इसका मजा लेते हैं

एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में हर दिन लगभग 30 लाख समोसे खाए जाते हैं

समोसे का मनपसंद होने का एक कारण इसका स्वादिष्ट होना और कुरकुरा होना है

चाय के साथ समोसा खाना कई लोगों की पहली पसंद होती है

इसके अलावा समोसे में कई तरह की भरावनें की जाती हैं। जैसे कि पिज्जा, पनीर आदि

समोसे का मजा आप सिर्फ घर पर ही नहीं बल्कि सड़क किनारे की दुकानों और रेस्तरां में भी लोग लेते हैं

समोसे को देख कई लोगों के मुंह में पानी आ जाता है

ये ही कारण है कि कई बार मेहमानों के आने पर लोग समोस जरूर नाश्ते में देते हैं
Advertisement

Join Channel