Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

भारतीयों को यूरोप में बिना वीजा के नौकरी, जानें क्या है खास वजह

यहां पर वीजा पॉलिसी जैसी कोई चीज लागू नहीं

10:30 AM Dec 03, 2024 IST | Aastha Paswan

यहां पर वीजा पॉलिसी जैसी कोई चीज लागू नहीं

स्वालबार्ड , एक ऐसी जगह जहां अक्सर बर्फ रहती है

कई लोगों का सपना होता है विदेश जाकर मोटी कमाई कमाने का और अच्छी ज़िन्दगी जीने का। ऐसे में वे काफी कोशिश करते रहते हैं कि उन्हें उनके पंसदीदा देश का वीजा मिल जाए जहां जाकर वे अपना करियर बना सकें। वहीं, कुछ लोग कमाई के साथ-साथ चाहते हैं कोई ऐसा देश हो जहां वे लाइफ ऑफ क्वालिटी और वहां के मौसम के मजे ले सके। सबको ऐसी जगह की तलाश रहती है कि जहां वीजा वगैरह का झंझट ही न रहे और जब मन करे जैसे करे वो जाएं और कमाएं और घूमे-फिरे। ऐसी ही एक जगह का नाम स्वालबार्ड है।

ज्यादातर समय ढका रहता है बर्फ से

स्वालबार्ड एक बेहद खूबसूरत द्वीपसमूह है, जहां साल भर में अधिकतर समय बर्फ बिछा रहता है। यही कारण है कि यहां दुनिया के कोने-कोने से लोग घूमने आते हैं। खास बात यह है कि यहां घूमने, कमाने, रहने आदि के लिए किसी भी तरह का वीजा आदि कागज नहीं लगता। आसान तरीके से समझें तो यहां भारतीय आराम से बिना किसी झंझट के जाकर नौकरी कर सकते हैं। यहां ज्यादातर जॉब टूरिज्म सेक्टर से जुड़ी है क्योंकि यहां लोग घूमने और नॉर्दन लाइट देखने आते हैं।

क्यों है वीजा फ्री?

बता दें कि स्वालबार्ड की जिम्मेदारी नॉर्वे के पास है और यहां ये अनोखी पॉलिसी है। कारण है 1920 की स्वालबार्ड संधि। इस संधि में कहा गया था कि किसी भी देश का नागरिक यहां बिना वीजा या रेजिडेंस परमिट के रह सकता है, जॉब कर सकता है और घूम सकता है। इसी ओपेन पॉलिसी की वजह से स्वालबार्ड दुनिया भर में फेमस है। तो घूमने वाले बस अपना सामान पैक करें और स्वालबार्ड पहुंच जाएं।

क्या है दिक्कत?

जानकारी दे दें कि भले ही स्वालबार्ड खुद वीजा फ्री पॉलिसी के तहत आता है, लेकिन यहां पहुंचने के लिए आपको पहले नार्वे जाना होगा, बस यहीं सारी चीजें फंसती है क्योंकि नार्वे शेंगेन का पार्ट है और शेंगेन जाने के लिए शेंगन वीजा की जरूरत पड़ती है, इसलिए आपको नॉर्वे आकर इसे हासिल करना होगा। साथ ही बता दें कि स्वालबार्ड बेहद ठंडी जगह है। यह आर्कटिक सर्कल के पास मौजूद है। सर्दियों में यहां पर टेंपरेचर -20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है। साथ ही यहां गर्मियों में 24 घंटे उजाला ही रहता है। साथ ही यहां बीमार पड़ने पर सीधा नॉर्वे ही जाना होगा।

Advertisement
Advertisement
Next Article