टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

भारत की कंगारुओं पर पकड़ मजबूत

पहली पारी के शतकवीर चेतेश्वर पुजारा की मजबूत पारी के दम पर भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को कुल 166 रन की बढ़त बना ली।

12:50 PM Dec 09, 2018 IST | Desk Team

पहली पारी के शतकवीर चेतेश्वर पुजारा की मजबूत पारी के दम पर भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को कुल 166 रन की बढ़त बना ली।

एडीलेड : कप्तान विराट कोहली के एक बार फिर जल्दी आउट होने के बावजूद पहली पारी के शतकवीर चेतेश्वर पुजारा की मजबूत पारी के दम पर भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को कुल 166 रन की बढ़त बना ली। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर भारत ने दूसरी पारी में तीन विकेट पर 151 रन बना लिये थे।

Advertisement

इससे पहले भारत के पहली पारी के 250 रन के जवाब में आस्ट्रेलियाई टीम 235 रन पर आउट हो गई थी। पुजारा 40 और अजिंक्य रहाणे एक रन बनाकर खेल रहे थे। कोहली और पुजारा ने तीसरे विकेट के लिये 71 रन की साझेदारी की। स्पिनर नाथन लियोन ने कोहली को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। कोहली ने 104 गेंदों का सामना करके 34 रन बनाये।

कोहली को मैदान पर उतरने पर आस्ट्रेलियाई दर्शकों की हूटिंग का सामना करना पड़ा। उन्होंने कुछ अच्छे स्ट्रोक्स लगाये लेकिन लियोन की शार्ट गेंद पर आरोन फिंच को कैच देकर लौटे। खराब मौसम के कारण लंच के बाद भी खेल बाधित हुआ और खेल शुरू होने पर दिन के 61 ओवर बाकी थे। राहुल और मुरली विजय (18) ने पहली पारी की नाकामी के बाद संभलकर खेलते हुए आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों का सामना किया।

दोनों ने कोई जोखिम भरे शाट नहीं खेले और 10 ओवर में स्कोर बिना किसी नुकसान के 19 रन था। राहुल ने पैट कमिंस को आक्रामक शाट्स लगाकर अगले दो ओवर में स्कोर 35 रन कर दिया। भारत के 50 रन 15वें ओवर में बने। इसके बाद हेजलवुड की गेंद पर विजय अपना विकेट दूसरी स्लिप में कैच देकर गंवा बैठे।

जोश हेजलवुड ने राहुल (44) को चाय से ठीक पहले आउट किया। राहुल ने कुछ अच्छे स्ट्रोक्स लगाये लेकिन हेजलवुड ने उन्हें विकेटकीपर टिम पेन के हाथों लपकवाया । पुजारा को 24वें ओवर में जीवनदान मिला जिन्हें आठ के स्कोर पर नाथन लियोन की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट करार दिया था लेकिन डीआरएस का फैसला बल्लेबाज के पक्ष में रखा।

Advertisement
Next Article