W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

5 Lucky Plants से घर में आएगी Positive Energy, साथ ही खूबसूरत दिखेगा आपका Living Room

04:38 PM Nov 20, 2025 IST | Kajal Yadav
5 lucky plants से घर में आएगी positive energy  साथ ही खूबसूरत दिखेगा आपका living room
Indoor Plants for Positive Energy (Source: social media)
Advertisement

Indoor Plants for Positive Energy: वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ पौधों को घर में लगाना काफी शुभ माना जाता है। जिसे घर में लगाने से सुख-समृद्धि और शांति आती है। ये पौधे पर्यावरण को शुद्ध रखने में मदद करते हैं। जिससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है। ऊर्जाओं का प्रत्येक व्यक्ति के जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ता है। ऊर्जा दो प्रकार की होती है, नकारात्मक और सकारात्मक।

घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होना बेहद जरूरी है। जहां सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह से आपके घर में सुख-शांति समृद्धि बनी रहती है और तरक्की आती है, वहीं नकारात्मक ऊर्जा के कारण आपके जीवन में एक के बाद एक परेशानियां आने लगती हैं। नकारात्मक ऊर्जा के कारण आपके घर की खुशहाली भंग हो जाती है। अगर आप अपने घर में कुछ शुभ पौधे लगा लें, तो इससे बेहद शुभ फल की प्राप्ति हो सकती है और घर में सुख-शांति व समृद्धि बनी रहती है। तो आइए विस्तार से जानें वास्तु के मुताबिक इन 5 शुभ पौधों के बारे में।

Indoor Plants for Positive Energy: घर के लिए बेस्ट हैं ये प्लांट्स

1. रबड़ प्लांट

Indoor Plants for Positive Energy
Indoor Plants for Positive Energy (Source: social media)

वास्तुशास्त्र के अनुसार, घर में रबर प्लांट को पूर्व दिशा में लगाना बहुत शुभ माना जाता है। यह प्लांट बहुत ही मशहूर और खूबसूरत होते हैं, जो अपने गहरे हरे, चमकीले और बड़े पत्तों के लिए जाना जाता है। यह पौधा हवा से जहरीली गैसों, जैसे कि फॉर्मलाडेहाइड को सोखने का काम करता है। इसे घर में लगाने से 24 घंटे ऑक्सीजन मिलता है और इसे लगाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा नहीं आती है। इसे लगाने से बंद कमरे या ऑफिस की हवा शुद्ध होती है। इसकी देखभाल करना बहुत ही आसान होता है।

2. एरिका पाम

lucky plants for home
lucky plants for home (Source: social media)

एरिका पाम एक ऐसा पौधा है, जो दिखने में बहुत ही शानदार होता है। यह आपके घर के किसी भी कोने को एक रॉयल और लग्जरी लुक देता है। इसे लगाने से अच्छी मात्रा में ऑक्सीजन प्राप्त होता है। यह हवा में नमी बनाए रखने में मददगार है। यह आसानी से उग जाता है, इसे बहुत ज्यादा फर्टिलाइजर करने की ज़रूरत नहीं है। इसे अधिक धूप से ज्यादा हल्की धूप पसंद है।

3. स्नेक प्लांट

positive vibes plants
positive vibes plants (Source: social media)

इस प्लांट को बहुत ज्यादा देखभाल की ज़रूरत नहीं होती है। रात के समय ये सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह रात में भी कार्बन डाइऑक्साइड को ऑक्सीजन में बदलता है। फॉर्मलाडेहाइड और नाइट्रोजन डाइऑक्साइड जैसे हानिकारक हवा को हटाता है। कम पानी में भी ये आसानी से उग जाता है।

4. लकी बैंबो

Indoor Plants for Positive Energy
Indoor Plants for Positive Energy (Source: social media)

वास्तु शास्त्र में बांस के पौधे को घर में लगाना बहुत शुभ और लाभदायक बताया गया है। लकी बैंबो को सौभाग्य और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। इसे इंडोर प्लांट के रूप में लगाना बहुत ही आसान होता है। इससे सही मात्रा में ऑक्सीजन भी प्राप्त होता है। इसे पानी या मिट्टी दोनों में आसानी से उगाया जा सकता है। इसे धूप की ज़रूरत नहीं होती है, इसे आप इंडोर और आउटडोर दोनों जगह पर आसानी से उगा सकते हैं।

5. मनी प्लांट

Indoor Plants for Positive Energy
Indoor Plants for Positive Energy (Source: social media)

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में मनी प्लांट लगाना बहुत शुभ माना जाता है। इस पौधे को दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है, लेकिन इसे कभी भी उत्तर-पूर्व दिशा में न लगाएं, क्योंकि इससे धन की हानि हो सकती है। घर में मनी प्लांट रखने से सकारात्मक ऊर्जा आती है, इस पौधे को धन और समृद्धि का प्रतीक भी माना जाता है।

Also Read: सर्दियों में हीटर-ब्लोअर से छुड़ाएं पीछा, इन 5 देसी जुगाड़ से कमरे को करें गर्म

Advertisement
Author Image

Kajal Yadav

View all posts

Advertisement
Advertisement
×