For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bhojshala Temple: ASI ने Indore Highcourt को सौंपी 2000 पन्नों की सर्वे रिपोर्ट, 22 जुलाई को सुनवाई

05:56 PM Jul 15, 2024 IST | Shubham Kumar
bhojshala temple  asi ने indore highcourt को सौंपी 2000 पन्नों की सर्वे रिपोर्ट  22 जुलाई को सुनवाई

Bhojshala Temple: एएसआई ने भोजशाला मंदिर का सर्वे पूरा कर 2000 पन्नों की रिपोर्ट इंदौर हाईकोर्ट को सौंप दी है। 22 जुलाई को इस मामले की अगली सुनवाई होगी।

Highlights:

  • ASI ने इंदौर हाईकोर्ट को सौंपा भोजशाला सर्वे रिपोर्ट
  • 98 दिन बगैर छुट्टी लिए हुए, ASI ने किया है सर्वे
  • भोजशाला मामले में अगली सुनवाई 22 जुलाई को होगी

बगैर एक भी छुट्टी लिए की गई सर्वे

संस्था 'हिंदू फॉर जस्टिस' की ओर से याचिकाकर्ता आशीष गोयल ने बताया, धार स्थित भोजशाला मंदिर ( Bhojshala Temple ) को लेकर कानूनी लड़ाई हिंदू फॉर जस्टिस की ओर से लड़ी जा रही है। यहां पर बिना छुट्टी लिए 98 दिनों में एएसआई ने सर्वे किया है और 2000 से अधिक पन्नों की रिपोर्ट तैयार की है। इस रिपोर्ट को इंदौर हाईकोर्ट में पेश किया गया है।

ASI completes survey at Bhojshala complex in Madhya Pradesh's Dhar | India News - Business Standard

15 और 22 जुलाई को होगी अगली सुनवाई

हिंदू पक्षकार भोजशाला ( Bhojshala ) मुक्ति यज्ञ धार के संयोजक, गोपाल शर्मा एएसआई सर्वे के दौरान मौजूद रहे। उन्होंने सर्वे रिपोर्ट पर कहा, पहले हाईकोर्ट के आदेश से सर्वे हुआ था, किसी कारणवश वो समय पर पेश नहीं हो पाया। इसके बाद रिपोर्ट पेश करने की अगली तारीख 15 जुलाई और सुनवाई की अगली तारीख 22 जुलाई तय की गई।

इंदौर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, धार भोजशाला का होगा ASI सर्वे, आदेश जारी - Ghamasan News

वैज्ञानिक तरीकों से कराया गया सर्वेक्षण

उन्होंने बताया कि वैज्ञानिक तरीकों से सर्वेक्षण कराया गया। उन्होंने कहा, अलग-अलग विधाओं की अलग-अलग फाइल बनाई गई। कार्बन डेटिंग वालों ने अपनी रिपोर्ट दी। इसके अलावा सर्वे टीम ने अपनी रिपोर्ट सौंपी। अब इस रिपोर्ट पर हाईकोर्ट 22 जुलाई को संज्ञान लेगा। हाईकोर्ट ने पिछली सुनवाई में कहा था कि जब तक उच्च न्यायालय सर्वे रिपोर्ट पर संज्ञान न ले, तब तक इसकी गोपनीयता बनाकर रखनी होगी। एएसआई ने सर्वे के दौरान खुदाई कराई, जिसकी वीडियो ग्राफी और फोटोग्राफी भी की गई। साथ ही इसमें ग्राउंड पेनिट्रेशन रडार (जीपीआर)और ग्लोबल सिस्टम(जीपीएस) की सहायता भी ली गई।

Petitioner Of Hindu Side Claims Asi Using Ground Penetrating Radar Machine  During Bhojshala Survey - Amar Ujala Hindi News Live - Madhya Pradesh:' भोजशाला सर्वेक्षण में रडार मशीन का इस्तेमाल कर रहा एएसआई',

क्या है Bhojshala Temple का मामला ?

बता दें मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित भोजशाला ( Bhojshala Temple ) वाकई में सरस्वती देवी का मंदिर था या मस्जिद, इसके परीक्षण के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने सर्वे किया और सोमवार को अपनी रिपोर्ट उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ को सौंप दी। ज्ञात हो कि लंबे अरसे से भोजशाला मंदिर था या मस्जिद इसको लेकर विवाद चल रहा है। यही कारण है कि यहां मंगलवार को पूजा होती है और शुक्रवार को नमाज अदा की जाती है।

Bhojshala: ज्ञानवापी की तरह अब धार भोजशाला मंदिर का भी होगा सर्वे, मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का आदेश | Moneycontrol Hindi

अब तक सर्वे के दौरान क्या क्या हुआ बरामद

इस सर्वे के दौरान एएसआई को 1700 से ज्यादा अवशेष मिले। भोजशाला ( Bhojshala Temple ) के मंदिर होने का दावा करने वाली भोजशाला मुक्ति यज्ञ के पदाधिकारी का कहा है कि सर्वे के दौरान एएसआई को जो पुरा- अवशेष मिले हैं, वह भोजशाला के मंदिर होने का प्रमाण है। जो 37 मूर्तियां मिली है उनमें भगवान कृष्ण ,हनुमान, शिव, ब्रह्मा, वाग देवी, गणेश, पार्वती, भैरवनाथ आदि देवी देवताओं की मूर्तियां शामिल है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Author Image

Shubham Kumar

View all posts

Advertisement
×