इंदौर मर्डर मिस्ट्री: 'हम सोनम को सुरक्षित वापस लाना चाहते हैं, फैमिली ने की CBI जांच की मांग
सोनम की सुरक्षित वापसी के लिए परिवार CBI जांच चाहता
इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की हत्या मेघालय में हुई, जबकि उनकी पत्नी सोनम अब तक लापता हैं। परिवार ने CBI जांच की मांग की है। मेघालय पुलिस और अन्य एजेंसियां सोनम की तलाश में जुटी हैं, लेकिन भारी बारिश और भूस्खलन के कारण अभियान बाधित हो रहा है। मामले ने पर्यटन सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Indore Murder Mystery: इंदौर निवासी राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी के लापता होने का मामला अहम मोड लेता जा रहा है. दरअसल, दोनों हनीमून मनाने के लिए 20 मई को मेघालय पहुंचे थे, लेकिन कुछ ही दिनों बाद उनका अचानक लापता हो जाना एक दर्दनाक और रहस्यमयी घटना में बदल गया हैं. अब मेघालय पुलिस ने पुष्टि की है कि राजा की हत्या कर दी गई है. राजा का शव 2 जून को पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा (चेरापूंजी) क्षेत्र में एक गहरी खाई से मिला. शव की पहचान उनके हाथ पर बना टैटू और पहनी हुई स्मार्टवॉच से हुई. शव की स्थिति अत्यंत खराब थी, जिससे चेहरा पहचानना कठिन था.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस अधीक्षक विवेक सिएम ने बताया कि मौके से एक नया ‘दाओ’ (स्थानीय चाकू), राजा का मोबाइल फोन, एक महिला की सफेद शर्ट, पेंट्रा 40 दवा की स्ट्रिप और एक टूटी मोबाइल स्क्रीन मिली है. जांच में सामने आया कि यह चाकू केवल इस हत्या के लिए खरीदा गया था.
अभी भी लापता है सोनम रघुवंशी
वहीं राजा की पत्नी सोनम का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. परिवार का कहना है कि वे उसे हर हाल में सुरक्षित वापस पाना चाहते हैं. राजा के भाई सचिन रघुवंशी ने कहा कि इस पूरी घटना की CBI जांच होनी चाहिए और सेना की मदद से तलाशी अभियान चलाया जाना चाहिए.
कपल आखिरी बार 22 मई को मावलखियात गांव में देखा गया था. वहां से वे नोंग्रियाट गांव स्थित ‘लिविंग रूट ब्रिज’ देखने के लिए गए और एक होमस्टे में रात बिताई. 23 मई को सुबह वे वहां से रवाना हुए और फिर उनसे संपर्क टूट गया. 24 मई को उनका स्कूटर एक कैफे के पास लावारिस हालत में मिला.
सुरक्षाबलों का संयुक्त तलाशी अभियान
मेघालय पुलिस, NDRF, SDRF और पर्वतारोहण विशेषज्ञों की कई टीमें सोनम की तलाश में जुटी हैं. हाल ही में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण तलाशी अभियान बाधित हुआ. इन प्राकृतिक आपदाओं में भी कुछ लोगों की मौत और कई घायल हो चुके हैं.
शव का पोस्टमार्टम और कानूनी कार्रवाई
राजा के शव को शिलांग स्थित NEIGRIHMS अस्पताल भेजा गया है, जहां पोस्टमार्टम से यह स्पष्ट किया जाएगा कि उनकी हत्या खाई में फेंकने से पहले की गई थी या बाद में. पुलिस ने हत्या और सबूत मिटाने का मामला दर्ज कर SIT का गठन कर दिया है, जिसकी अगुवाई SP हर्बर्ट खारकोंगोर कर रहे हैं.
पर्यटकों की सुरक्षा पर उठे सवाल
यह घटना मेघालय में पर्यटन सुरक्षा को लेकर गंभीर प्रश्न खड़े कर रही है. अप्रैल में एक हंगेरियन नागरिक पुस्कास ज़ोल्ट भी इसी इलाके में लापता हुए थे और 12 दिन बाद उनकी लाश बरामद हुई थी. हालांकि, पुलिस ने उस मौत को दुर्घटना करार दिया था.
शादी से लौट रहे 9 लोगों की मौत, MP में बड़ा सड़क हादसा
सरकारों की प्रतिक्रिया और सहायता का आश्वासन
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राजा की मौत पर दुख जताते हुए सोनम की तलाश में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है. वहीं, मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने कहा कि वे खुद तलाशी और बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं, क्योंकि पर्यटकों को वे राज्य का हिस्सा मानते हैं.