ऑटोचालक को इंदौर में 'डांसिंग कॉप रंजीत सिंह ने बुरी तरह से पीटा, वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर रंजीत सिंह नाम के ट्रैफिक पुलिसकर्मी अपने अनोखे दंग की वजह से लोकप्रिय हैं। दरअसल वह ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए सड़क पर लोगों का डांस के जरिए सलाह देते हैं।
10:56 AM Nov 26, 2019 IST | Desk Team
सोशल मीडिया पर रंजीत सिंह नाम के ट्रैफिक पुलिसकर्मी अपने अनोखे दंग की वजह से लोकप्रिय हैं। दरअसल वह ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए सड़क पर लोगों का डांस के जरिए सलाह देते हैं। लेकिन बीते सोमवार को रंजीत सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसके बाद लोगों ने उनकी कड़ी आलोचना की है।
Advertisement
रंजीत सिंह को डांसिंग कॉप के नाम से मध्य प्रदेश में जाना जाता है। रंजीत सिंह के वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वह एक ऑटोरिक्शा चालक के साथ ट्रैफिक कंट्रोल के दौराना बुरी तरह से मारा। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ऑटोचालक को पुलिसकर्मी ने पहले थप्पड़ मारा उसके बाद ऑटोचालक की पैरों से मारपीट की।
बता दें कि एमजी रोड स्थित हाईकोर्ट तिराहे की यह घटना है। यहां पर ऑटोचालक गलत दिशा में जा रहा था जिसे देखने के बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मी रंजीत सिंह ने उसकी मारपीट करनी शुरु कर दी। ट्रैफिक पुलिसकर्मी रंजीत सिंह इस तिराहे पर तैनात थे। ऑटो चालक गलत दिशा से आ रहा था उसे पहले रोका उसके बाद वह बातचीत उसके साथ कर रहे थे तभी उन्होंने ऑटो रिक्शावाले के साथ मारपीट करनी शुरु कर दी।
ऑटोचालक के साथ ट्रैफिक पुलिसकर्मी का यह मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वारयल हाे रहा है। बता दें कि कई लोगों ने पुलिसकर्मी की इस हरकत पर जमकर आलोचना की है। रंजीत सिंह ने इस पर कहा कि गलती ऑटो चालक की है क्योंकि वह यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए गलत दिशा से आ रहा था।
मशहूर अमेरिकी पॉप सिंगर माइकल जैक्सन के मून वॉक स्टाइल में इंदौर में ट्रैफिक पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए डांस करते हैं। ट्रैफिक कंट्रोल चौराहे पर ड्यूटी के दौरान डांस करते हुए करते हैं। सोशल मीडिया पर 38 साल के रंजीत सिंह काफी लोकप्रिय हैं। 50 हजार से ज्यादा लोग रंजीत सिंह को फेसबुक पर फॉलो करते हैं। सोशल मीडिया पर वह बहुत एक्टिव रहते हैं।
Advertisement