Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

INDvsSL: पहले T20 को जीत इंडिया की धमाकेदार शुरुआत, जानिए जीत के 3 बड़े कारण

भारत ने श्रीलंका को लखनऊ में खेले पहले T20 इंटरनेशनल मैच में 62 रन से हरा कर 3 मैचों की सीरीज में शानदार शुरुआत की।

11:54 AM Feb 25, 2022 IST | Desk Team

भारत ने श्रीलंका को लखनऊ में खेले पहले T20 इंटरनेशनल मैच में 62 रन से हरा कर 3 मैचों की सीरीज में शानदार शुरुआत की।

भारत ने श्रीलंका को लखनऊ में खेले पहले T20 इंटरनेशनल मैच में 62 रन से हरा कर 3 मैचों की सीरीज में शानदार शुरुआत की। तो चलिए आपको बताते भारत की इस शानदार जीत के तीन पहलु। 

Advertisement
 



रोहित शर्मा-इशान किशन की बेहतरीन पार्टनरशिप

रोहित शर्मा और इशान किशन ने पहले विकेट के लिए 71 गेंदों में 111 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। इस पार्टनरशिप ने श्रीलंकाई गेंदबाजों के आत्मविश्वास को तोड़ कर रख दिया। एक ओर से इशान आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे वहीं दूसरी ओर से रोहित किसी भी खराब गेंद को बख्श नहीं रहे थे। इशान ने इस मुकाबले 89 रन की शानदार पारी खेली और श्रीलंका की टीम 12वें ओवर तक विकेट के लिए तरसती रही। 



श्रेयस अय्यर की तूफानी पारी 

इशान किशन और रोहित शर्मा की दी गई शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने का काम किया श्रेयस अय्यर ने। दोनों सलामी बल्लेबाजों के जाने के बाद उन्होंने अपना गियर बदला और तूफानी अंदाज में श्रीलंकाई गेंदबाजों की धुनाई शुरू करदी।  इशान किशन जब आउट हुए तब तक अय्यर ने 14 गेंदों केवल 17 रन बनाए थे। हालांकि इसके बाद अगली 14 गेंदों पर उन्होंने 40 रन बना डाले। अय्यर ने अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 203.57 का था। 


भुवनेश्वर कुमार के शुरुआती झटके

भुवनेश्वर कुमार ने श्रीलंका को खाता खोलने का भी मौका नहीं दिया और पारी की पहली ही गेंद पर उनके स्टार बल्लेबाज पाथुम निसांका को बोल्ड कर दिया। इससे पहले की कामिल जानित के साथ पारी को संभालने की कोशिश करते अपने दूसरे ओवर में भुवी ने उन्हे भी चलता किया। सिर्फ 15 रनों पर श्रीलंका की सलामी जोड़ी पवेलियन लौट चुकी थी। यहां से उनपर जो दबाव बना उससे वह आखिर तक नहीं निकल पाए। 


Advertisement
Next Article