Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

INDvsSL: श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से बाहर हुए टीम इंडिया के दो धुरंधर

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेलने से पहले ही टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है, माफ़ करिये एक नहीं बल्कि दो बड़े झटके लगे हैं।

01:06 PM Feb 23, 2022 IST | Desk Team

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेलने से पहले ही टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है, माफ़ करिये एक नहीं बल्कि दो बड़े झटके लगे हैं।

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेलने से पहले ही टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है, माफ़ करिये एक नहीं बल्कि दो बड़े झटके लगे हैं। 24 फरवरी से टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। लेकिन तेज गेंदबाज दीपक चाहर के सीरीज से बाहर होने के बाद अब वेस्टइंडीज के खिलाफ प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे सूर्यकुमार यादव भी चोट के कारण सीरीज में नहीं खेलेंगे। और खुद बीसीसीआई ने इसकी पुष्टि कर दी है। 

Advertisement

सूर्यकुमार के हाथ में फ्रैक्चर हो गया है, जबकि चाहर को वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में गेंदबाजी के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट लगी है। एक क्रिकेट वेबसाइट पर भरोसा करे तो सूर्यकुमार ने सीरीज से पहले लखनऊ में अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया था, लेकिन अब उन्हें अनफिट घोषित कर दिया गया है। अधिकारी ने इसी के साथ यह भी बताया की टीम ने दीपक चाहर के रिप्लेसमेंट के रूप में किसी अन्य खिलाड़ी की मांग नहीं की है।

अधिकारी ने कहा है, ”टीम ने कोई विकल्प नहीं मांगा है क्योंकि उप कप्तान जसप्रीत बुमराह पहले ही टीम में शामिल हो चुके हैं।”  वहीं बायो-बबल प्रोटोकॉल के कारण सूर्यकुमार के रिप्लेसमेंट के तौर पर भी टीम में किसी को शामिल नहीं किया जाएगा। क्योंकि भारत के पास पहले से ही पर्याप्त बैकअप विकल्प मौजूद है। बीसीसीआई की प्रेस रिलीज में कहा गया है कि ये दोनों खिलाड़ी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपना रिहैबिलिटेशन पूरा करेंगे।


Advertisement
Next Article