INDvsSL: कुलदीप यादव का करियर तबाह करने में लगा टीम मैनेजमेंट, ऊपर से बुमराह का बेतुका बयान
टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव कितने घातक गेंदबाज़ हैं इससे पूरी दुनिया वाकिफ है। हालांकि आजतक उनके दिन अच्छे नहीं चल रहे वो पहले की तरह फॉर्म में नहीं हैं।
टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव कितने घातक गेंदबाज़ हैं इससे पूरी दुनिया वाकिफ है। हालांकि आजतक उनके दिन अच्छे नहीं चल रहे वो पहले की तरह फॉर्म में नहीं हैं। लेकिन जबतक किसी खिलाड़ी को बेंच पर बैठाए रखेंगे तो वो रंग में कैसे आएगा? कुलदीप यादव को मौके नहीं दिए जा रहे और हाल ही में उन्हें टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बिना खिलाए ही बाहर कर दिया।
इसके बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कुलदीप यादव को बाहर करने की वजह बताई है जिसे सुन कर शायद आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे। बेंगलुरू टेस्ट से पहले बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कुलदीप यादव लंबे समय से बायो बबल में हैं और उन्हें अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए रिलीज किया गया है।
आपको बता दें कुलदीप यादव मोहाली टेस्ट में टीम इंडिया के हिस्सा थे लेकिन उन्हें बेंच पर बैठाया गया। उस मैच में अश्विन, जडेजा के अलावा जयंत यादव तीसरे स्पिनर के तौर पर खेले। लेकिन बेंगलुरू टेस्ट से पहले अक्षर पटेल के फिट होते ही उन्हें टेस्ट स्क्वाड से बाहर कर दिया गया। हालाँकि कुलदीप को टीम में भी इसीलिए शामिल किया गया था क्योंकि अक्षर पटेल चोटिल हो गए थे। मगर कुलदीप को इस तरह से बाहर करना उनका कॉन्फिडेंस तोड़ सकता है।