INDvsSL: फैंस की मांग की आगे नरम पड़ी BCCI, कोहली के 100 वें टेस्ट को और खास बनाएँगे फैंस
भारत और श्रीलंका के बीच 4 मार्च से मोहाली में होने वाले टेस्ट को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। यह मैच पूर्व कप्तान विराट कोहली के करियर का 100वां टेस्ट भी है।
भारत और श्रीलंका के बीच 4 मार्च से मोहाली में होने वाले टेस्ट को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। यह मैच पूर्व कप्तान विराट कोहली के करियर का 100वां टेस्ट भी है। और इसे देखते हुए पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने इस टेस्ट में 50% दर्शकों की इजाजत दे दी है। पहले यह मुकाबला बिना दर्शकों के होने वाला था। जिसे लेकर फैंस ने सोशल मीडिया में जमकर उधम काटा था। जिसके बाद BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी मीडिया से बात करते हुए फैंस को स्टेडियम में एंट्री देने की बात कही।
गांगुली ने एक न्यूज़ एजेंसी से कहा, “विराट कोहली के 100वें टेस्ट मैच में कोई प्रतिबंध नहीं होगा। बीसीसीआई ने राज्य संघों को सरकार के निर्देशों के आधार पर स्टेडियम में फैंस को एंट्री देने के लिए कहा है। उन्होंने कहा, “पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन मोहाली टेस्ट में सरकारी नियमों के मुताबिक लोगो को स्टेडियम में आने देगा। मैंने खुद पीसीए अध्यक्ष राजिंदर गुप्ता से बात की है और कोई पाबंदी नहीं होगी।”
गांगुली के अलावा BCCI सचिव जय शाह ने भी इस फैसले के बारे में बयान जारी कर जानकारी दी है। उन्होंने कहा- मैंने इस बारे में राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों से बात की है। उन्होंने कन्फर्म किया कि इस मैच में दर्शकों की इजाजत होगी। शाह ने कहा कि वे विराट के 100वें टेस्ट को लेकर उत्साहित हैं और उन्हें इस माइल स्टोन तक पहुंचने के लिए शुभकामनाएं देते हैं।