INDvsSL: बीच मुकाबले में बुमराह को रिश्वत देने की हुई कोशिश, जानिए क्या है पूरा मामला
भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज़ टीम इंडिया ने शानदार तरीके से किया है। उन्होंने पहले मैच में बेहतरीन जीत हासिल की है।
भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज़ टीम इंडिया ने शानदार तरीके से किया है। उन्होंने पहले मैच में बेहतरीन जीत हासिल की है। रोहित शर्मा की कप्तानी में गुरुवार को खेले गए पहले मैच में भारत ने श्रीलंका को 62 रनों से हरा दिया। इस मैच की खास बात ये रही की इस मुकाबले में भारत ने अपने सात गेंदबाजों को आजमाया।
मगर इसी मैच में टीम का एक बल्लेबाज़ भी डेथ ओवरों में गेंदबाजी करना चाहता था इसके लिए उन्होंने टीम के उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह को रिश्वत देने की कोशिश भी की लेकिन बात नहीं बन पाई। और ऐसी हरकत करने वाले खिलाड़ी का नाम है श्रेयस अय्यर।बुमराह के अलावा भारत ने भुवनेश्वर कुमार, वेंकटेश अय्यर, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल और दीपक हुड्डा को आजमाया था। इन सभी ने मिलकर श्रीलंका के छह विकेट हासिल किए। जिसके बाद श्रीलंका की टीम 20 ओवरों में 137 रन ही बना पायी।
मैच के बाद श्रेयस ने हसंते हुए कहा, “16वें ओवर के आस-पास जब कप्तान रोहित बाहर गए हुए थे और बुमराह कप्तानी कर रहे थे। तो मैंने बुमराह के सामने गेंदबाजी करने के लिए हाथ खड़े किए। लेकिन उस समय रोहित, बुमराह को बता कर गए थे कि ये गेंदबाज हैं जो गेंदबाजी करेंगे। मैंने बुमराह को रिश्वत देने की कोशिश भी की लेकिन इससे काम नहीं बना।”