INDvsWI: एक बार फिर T20 का बादशाह बना भारत, ICC रैंकिंग में नंबर वन
टीम इंडिया ने भी टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप कर अपनी असली काबिलियत दिखा दी है पूरी दुनिया को एक बार फिर पता चल गया है
टीम इंडिया ने भी टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप कर अपनी असली काबिलियत दिखा दी है पूरी दुनिया को एक बार फिर पता चल गया है की भारत की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में कितना दमखम है। और चाहे कप्तान बदला हो या खिलाडी जीत की कहानी अभी भी वैसी ही है। क्रिकेट के इस फॉर्मेट में आखिरी बार धोनी के जमाने में देखने को मिला था जब टीम इंडिया ICC की T20 रैंकिंग में नंबर वन थी। मगर रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत एक बार फिर से ICC T20I Rankings में नंबर वन टीम बन गया है।
भारतीय टीम 6 साल बाद ICC रैंकिंग में नंबर वन टी20 टीम बनी है। भारत ने आखिरी बार टी20 में नंबर वन होने चोला महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी के जमाने में पहना था। तब वो 12 फरवरी 2016 से 3 मई 2016 तक नंबर वन टी20 टीम रही थी। अब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने फिर से उसी बुलंदी को हासिल किया है। और देखने वाली बात होगी, कब तक टीम इंडिया इस बुलंदी पर कायम रहेगी।
T20 रैंकिंग में अब तक 269 रेटिंग पॉइंट के साथ इंग्लैंड नंबर वन पर बरकरार था। लेकिन, अब भारत ने इंग्लैंड को रैंकिंग में पीछे धकेल दिया है। आपको बता दें टी20 में भारत अपना आखिरी मुकाबला पिछले साल वर्ल्ड कप में हारा था। और तब से 9 T20 मैचों में भारतीय टीम अजय है।