Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मासूम Vachi का नर्सरी में हुआ एडमिशन, CM Yogi से लगाई थी गुहार

03:54 PM Jun 24, 2025 IST | Shivangi Shandilya
Vachi had appealed to CM Yogi

CM Yogi आदित्यनाथ के 'जनता दर्शन' में गुहार लगाने वाली मुरादाबाद की मासूम बच्ची वाची का आखिरकार स्कूल में दाखिला हो गया है। इससे वाची खुश है और उसके माता-पिता भी संतुष्ट हैं। वाची का फिलहाल मुरादाबाद के सीएल गुप्ता स्कूल में नर्सरी में एडमिशन हुआ है। CM Yogi जब से उत्तर प्रदेश के सीएम बने हैं, तब से वह अक्सर 'जनता दर्शन' का आयोजन करके लोगों की शिकायतें सुनते रहे हैं और उनका समाधान करते रहे हैं। इसी तरह सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'जनता दर्शन' लगाया था। यहां मासूम वाची अपनी फरियाद लेकर गई थी।

एडमिशन दिलाने में मदद की लगाई गुहार

Advertisement

मुख्यमंत्री और वाची के बीच मजेदार बातचीत रही थी। जनता दर्शन में वाशी ने CM Yogi से स्कूल में दाखिला दिलाने में मदद की गुहार लगाई। CM Yogi ने उससे बातचीत की और पूछा कि वह किस स्कूल में जाना चाहती है और किस क्लास में दाखिला लेना चाहती है। बाद में उन्होंने अधिकारियों को बच्ची का उसके मनपसंद स्कूल में दाखिला कराने के निर्देश दिए थे।वाची के पिता अमित बताते हैं कि उनकी बेटी को आरटीई के तहत स्कूल में दाखिला मिला था। मुरादाबाद के नामी सीएल गुप्ता स्कूल में उसका दाखिला होना था, लेकिन स्कूल पहुंचने पर कागज ले लिए गए और वापस भेज दिया गया।

अभिभावक ने कहा

अभिभावक अमित ने कहा, "स्कूल प्रशासन ने जांच की बात की थी और लगातार दाखिले को टालते रहे। इसको लेकर जिले के अधिकारियों के पास जाकर गुहार लगाई थी। वहां से भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद लखनऊ जाकर सचिवालय में गुहार लगाई। बाद में CM Yogi के 'जनता दर्शन' में गए।" अमित ने कहा, "मुख्यमंत्री ने हमें आश्वासन दिया था और अधिकारियों को भी निर्देश दिए थे। सीएम योगी के आदेश के बाद मुरादाबाद के सीएल गुप्ता स्कूल में वाची का एडमिशन हो गया है।" वाची की मां प्राची ने इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया है।

also read: हरियाणवी सिंगर Masoom Sharma को Bigg Boss का ऑफर, क्या अब गानों से हटेगा बैन?

Advertisement
Next Article