Shamli Encounter: 4 बदमाशों का एनकाउंटर करने वाले इंस्पेक्टर सुनील हुए शहीद
शामली एनकाउंटर में शहीद हुए इंस्पेक्टर सुनील
हरियाणा के गुरुग्राम में भर्ती यूपी की स्पेशल टास्क फोर्स के इंस्पेक्टर सुनील (55) शहीद हो गए हैं। वह सोमवार रात को उत्तर प्रदेश के शामली में हुए एनकाउंटर में बदमाशों की गोली से घायल हुए थे। जिसके बाद उन्हें मेदांता में भर्ती कराया गया था। इंस्पेक्टर सुनील टीम को लीड कर रहे थे। इससे पहले मंगलवार की शाम को उनका ऑपरेशन किया गया था। इस दौरान डॉक्टरों ने गोलियां निकाल दी थीं लेकिन उनका लिवर फट गया था। जिस वजह से उनकी हालत बिगड़ती चली गई। घरौंडा के डीएसपी मनोज कुमार ने इंस्पेक्टर के मौत की पुष्टि की।
इंस्पेक्टर की एक बेटी और एक बेटा है। दोनों ही शादीशुदा हैं। शामली के एसपी रामसेवक गौतम ने कहा कि इंस्पेक्टर की मौत की सूचना के बाद एक टीम को गुरुग्राम भेजा गया है। बता दें कि इस एनकाउंटर में एसटीएफ ने 4 बदमाशों को मार गिराया था।