घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, DIRC ने बिजली लोड के तय प्रभार में की कमी
पांच किलोवाट से 15 किलोवाट पर तय प्रभार अब 75 रुपए प्रति माह प्रति किलोवाट किया गया है। पहले यह 175 रुपये प्रति माह प्रति किलोवाट था।
11:55 AM Jul 31, 2019 IST | Desk Team
Advertisement
दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) ने घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए लोड तय प्रभार में भारी कटौती की है। तय प्रभार में 75 से लेकर 100 रुपये प्रति माह प्रति किलोवाट की कमी की गई है। आयोग ने बुधवार को इसकी घोषणा की। पहले दो किलोवाट तक लोड के लिए तय प्रभार 125 रुपये प्रति किलोवाट था जिसे अब घटाकर मात्र 20 रुपये प्रति किलोवाट कर दिया गया है।
Advertisement
दो किलोवाट से पांच किलोवाट का तय प्रभार 140 रुपये प्रति किलोवाट से कम करने 50 रुपये प्रति किलोवाट किया गया है। पांच किलोवाट से 15 किलोवाट पर तय प्रभार अब 75 रुपए प्रति माह प्रति किलोवाट किया गया है। पहले यह 175 रुपये प्रति माह प्रति किलोवाट था।
Advertisement
अगर हम युवाओं को खुश रहना सिखा दें, तो मुकदमों की संख्या कम हो जाएगी : CJI रंजन गोगोई
1200 यूनिट से अधिक विद्युत खपत पर प्रति यूनिट रेट 8 रुपये हो गया है जो कि अब तक 7.75 रुपये प्रति यूनिट था। इस बदलाव से दिल्ली के 64000 ग्राहकों पर असर पड़ेगा। ई-रिक्शा या इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्ज करने के लिए जो स्टेशन बनाए गए हैं उन पर भी बिजली के रेट घटा दिए गए हैं।
Advertisement

Join Channel