VIRAL VIDEO: मच्छर भगाने के लिए किए गए धुंए से भागे बाराती, वीडियो वायरल
इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर शादियों के कुछ अनोखे पलों की वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रही है। ऐसे कई वीडियोस सामने आते हैं। जहाँ अब एक सिरफिरे शख्स को शादी समारोह से बारातियों को भगाते देखा जा रहा है।
02:58 PM Dec 12, 2022 IST | Desk Team
इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर शादियों के कुछ अनोखे पलों की वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रही है। ऐसे कई वीडियोस सामने आते हैं। जहाँ अब एक सिरफिरे शख्स को शादी समारोह से बारातियों को भगाते देखा जा रहा है।
Advertisement
मच्छर भगाने की जगह युवक ने भगाए बाराती
शादी में मच्छर भगाने के लिए युवक ने ऐसा धुआं किया कि बाराती भाग गए। मच्छरों के बढ़ रहे प्रकोप के कारण कई शहरों में इससे निजात दिलाने के लिए प्रशासन गैस का छिड़काव कर मच्छरों की संख्या पर कंट्रोल पाने की कोशिश कर रही है। इसके लिए प्रशासन ने कर्मचारियों को मशीने दे रखी हैं। वीडियो में एक शख्स को इसी मशीन के जरीए शादी के मैरिज हॉल में पहुंचकर इसका छिड़काव करते देखा गया। जिसके कारण वहां मौजूद लोग इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं।
धुंए की वजह से लोगों को सांस लेने में हुई तकलीफ
वीडियो में देखा गया कि गैस का गुबार इतना ज्यादा है की शादी में आए मेहमानों को जब सांस लेने में तकलीफ होने लगी तो वह मैरीज हॉल से बाहर निकलने लगे। वहीं कुछ लोगों ने गैस क छिड़काव कर रहे शख्स को पकड़ कर उसे हॉल से बाहर निकाला। फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल
युवक के धुंआ करने का वीडिओ सोशल मीडिया पर इस कदर वायरल हो गया कि सुर्खियों में आ गया। जहाँ एक तरफ धुंए कि वजह से बाराती भाग गए तो वहीँ यूज़र्स वायरल हो रही वीडियो पर ठहाके लगाते हुए नज़र आए और तरह तरह कि प्रतिक्रया भी यूज़र्स द्वारा दी गयीं। इतना ही नहीं इस वीडियो को सोशल साइट्स पर लगातार शेयर भी किया जा रहा है।
यूज़र्स को धुंआ करते हुए युवक की वीडियो लगी फनी
सोशल मीडिया पर कभी-कभी कुछ अतरंगी वीडियो सामने आ जाते हैं। जिन्हें देख यूजर्स की अमूमन हंसी निकल ही जाती है। ऐसे में यूजर्स को सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फनी वीडियो देखना पसंद होता है। जहाँ अब यह विडिओ उसेर्स को इतनी फनी लग रही है की सुर्ख़ियों में है।
Advertisement