Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

हरिद्वार में स्वतंत्रता दिवस समारोह उल्लासपूर्वक मनाये जाने के निर्देश

मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता दिवस समारोह उल्लासपूर्वक मनाये जाने के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई।

05:18 PM Aug 08, 2022 IST | Ujjwal Jain

मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता दिवस समारोह उल्लासपूर्वक मनाये जाने के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई।

हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी)ः मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता दिवस समारोह उल्लासपूर्वक मनाये जाने के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पीएल शाह ने स्वतंत्रता दिवस समारोह उल्लासपूर्वक मनाये जाने के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्र के गौरवशाली इतिहास, त्याग और बलिदान का स्मरण कराने वाले स्वाधीनता दिवस की 75वीं वर्षगांठ का समारोह परम्परागत रूप से 15 अगस्त, 2022 को मनाया जायेगा। इस दिन सभी सरकारी तथा गैर सरकारी भवनों पर सम्बन्धित विभागाध्यक्ष/कार्यालयाध्यक्ष द्वारा कोविड एप्रोप्रियेट व्यवहार का पालन करते हुये प्रातः 9.00 बजे एवं जिलाधिकारी कार्यालय में प्रातः 9.30 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा।
Advertisement
 बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत भारत के लोगों, संस्कृति एवं उपलब्धियों के स्वर्णिम इतिहास का स्मरण करते हुये स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने का उत्सव उल्लासपूर्वक मनाया जायेगा तथा इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, पन्थ निरपेक्षता, सामाजिक समरसता तथा साम्प्रदायिक सौहार्द्र की भावना को बलवती बनाने पर जोर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर पौंधा रोपण भी किया जायेगा। श्री प्रतीक जैन ने आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आगामी 13 अगस्त से 15 अगस्त, 2022 तक आयोजित होने वाले हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल आयोजन का उल्लेख करते हुये कहा कि सभी अधिकारी/कर्मचारी अपने आवास पर तिरंगा फहरायें तथा आस-पड़ोस के लोगों को भी राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिये प्रोत्साहित करें तथा जिन घरों में किन्हीं कारणों से अगर झण्डा नहीं लग पाया है, तो वहां झण्डा लगाते हुये अपनी फोटो भी हर घर तिरंगा डॉट कॉम वेबसाइट पर अपलोड करते हुये व्यापक प्रसार-प्रसार किया जाये। 
मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आगामी 14 एवं 15 अगस्त की सायं 6.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक सरकारी भवनों/इमारतों एवं स्वतंत्रता संग्राम के ऐतिहासिक स्मारकों को प्रकाशमान किया जाये, जिसमें व्यापार मण्डलों, गैर-शासकीय संस्थाओं व अन्य संस्थाओं की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाये तथा प्रकाशीकरण में कम बोल्टेज के एलईडी बल्बों का ही प्रयोग किया जाये। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव को दृष्टि में रखकर इसका शुभारम्भ आगामी 13 अगस्त से ही किया जा सकता है। इसके अलावा उन्होंने सम्बन्धित संस्थाओं/स्थानीय निकायों को निर्देश दिये कि वे विभिन्न स्मारकों/ प्रतिमाओं, पार्कों एवं महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता, रंग-रौगन एवं सौर्न्यीकरण का कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने ये भी निदेश दिये कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा शहीद राज्य आन्दोलनकारियों के परिजनों को सम्मानित किया जाये। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये प्रतीक जैन ने कहा कि समस्त शिक्षण संस्थाओं द्वारा 15 अगस्त,2022 को प्रातः 7.00 बजे प्रभात फेरी निकाली जाये। 
इसके बाद शिक्षण संस्थानों द्वारा निर्दिष्ट स्थानों पर झण्डारोहण, राष्ट्रगान, खेलकूद, विचार गोष्ठी, प्रदर्शनी, वाद-विवाद/देश भक्ति निबन्ध लेखन प्रतियोगिता, इण्टर स्कूल/इण्टर कॉलेज बहस, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाये तथा आगामी 10 अगस्त को निबन्ध/तिरंगा प्रतियोगिता भी आयोजित की जाये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल, सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, एसडीएम पूरन सिंह राणा, एसडीएम लक्सर गोपाल राम बिनवाल, एसपी ट्रैफिक हिमांशु, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, मुख्य उद्यान अधिकारी नरेन्द्र यादव, मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल, जीएमडीआईसी पल्लवी गुप्ता, सचिव रेडक्रास डा. नरेश चौधरी, पंचायती राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, अपर सांख्यिकीय अधिकारी लख्मी चन्द्र, एआरटीओ रत्नाकर सिंह, जिला खेल अधिकारी आर धामी, बाल विकास परियोजना अधिकारी सुलेखा सहगल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राजीव गर्ग, अभिषेक कुमार चौहान सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
Advertisement
Next Article