Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

तेलंगाना कांग्रेस में आंतरिक कलह, वरिष्ठ नेताओं से नाराज 13 सदस्यों ने दिया इस्तीफा

कांग्रेस की तेलंगाना यूनिट में फुट पड़ती हुई नजर आ रही है। यहां के प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के 13 सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया है। यह इस्तीफा उन्होंने पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं की इस टिप्पणियों के बाद दिया कि अन्य दलों से कांग्रेस में आए लोगों को प्रमुखता मिली है।

12:24 PM Dec 19, 2022 IST | Desk Team

कांग्रेस की तेलंगाना यूनिट में फुट पड़ती हुई नजर आ रही है। यहां के प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के 13 सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया है। यह इस्तीफा उन्होंने पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं की इस टिप्पणियों के बाद दिया कि अन्य दलों से कांग्रेस में आए लोगों को प्रमुखता मिली है।

एक तरफ राहुल गांधी देश के अलग अलग राज्यों में जाकर भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं, जिसका उद्देश्य कांग्रेस पार्टी को एकजुट करना और लोगों का जनसमर्थन जुटाना है। लेकिन इसके बाबजूद भी कांग्रेस के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। अब कांग्रेस की तेलंगाना यूनिट में फुट पड़ती हुई नजर आ रही है। यहां के प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के 13 सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया है। यह इस्तीफा उन्होंने पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं की इस टिप्पणियों के बाद दिया कि अन्य दलों से कांग्रेस में आए लोगों को प्रमुखता मिली है। 
Advertisement
 13 सदस्यों ने दिया इस्तीफा 
इस्तीफा देने वाले 13 सदस्यों में कांग्रेस विधायक डी. अनसूया और पूर्व विधायक वी. नरेंद्र रेड्डी भी शामिल हैं। दरअसल तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के कुछ पूर्व नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने के संबंध में शनिवार को अविभाजित आंध्र प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री रहे दामोदर राजनरसिंह ने कहा था कि अगर दूसरे दलों से कांग्रेस में आने वालों को पार्टी में प्राथमिकता दी जाएगी, तो इससे मूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच क्या संदेश जाएगा। 
प्रदेश अध्यक्ष से नाराज हैं नेता
आंध्र प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दामोदर राजनरसिंह ने यह टिप्पणी उस वक्त की जब कांग्रेस विधायक दल के नेता मल्लू भट्टी विक्रमार्क, लोकसभा सदस्य एन. उत्तम कुमार रेड्डी, पूर्व सांसद मधु यशकी गौड़ और पार्टी विधायक टी जयप्रकाश रेड्डी बी उनके साथ वहां मौजूद थे। यह नेता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद ए. रेवंत रेड्डी से नाराज थे।
इस बीच पत्रकारों द्वारा अंतर कलह को लेकर पूछे गए सवालों पर ए. रेवंत रेड्डी ने जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान इन सभी मुद्दों पर गौर करेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा कांग्रेस वार रूम से महत्वपूर्ण जानकारी चुरा ली गई है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं और नेताओं की कोशिश है कि हमारी पार्टी सत्ता में वापसी करे ।
भाजपा सरकार के खिलाफ एकजुट होने की अपील 
इससे पहले पूर्व विधायक ई. अनिल ने मीडिया को संबोधित किया था। जहां उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को साथ मिलकर राज्य में पार्टी को फिर से सत्ता में लाने की अपील की थी। उन्होंने कहा था पार्टी में सभी लोग वरिष्ठों का सम्मान करते हैं। साथ ही उन्होंने वरिष्ठ नेताओं से तेलंगाना में बीआरएस के नेतृत्व वाली केंद्र में भाजपा की सरकार के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ने का आग्रह किया।
खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी में कलह 
आपको बता दें की हाल में मुनुगोड़े विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन खराब रहा, जिसके बाद पार्टी की प्रदेश इकाई में आंतरिक कलह देखने को मिली। हाल ही में पार्टी के कई नेताओं ने पीसीसी समितियों की घोषणा पर असंतोष व्यक्त किया था।
Advertisement
Next Article