इंटरनेट सेंसेशन किली पॉल पर 5 लोगो ने किया चाकू और लाठी से जानलेवा अटैक, बचाव में आए कई टांके!
सोशल मीडिया सेंसेशन किली पॉल को दुनियाभर से प्यार मिल रहा है। खासकर इंडिया में उनके काफी फैंस बन गए है और लोग उनके बॉलीवुड गानों और फिल्मों के डायलॉग पर बनाए गए वीडियोज पर खूब प्यार लुटाते है। लेकिन हाल ही में उनपर एक बड़ा अटैक हुआ जिसके बारे में किली पॉल ने खुद सोशल मीडिया के ज़रिये जानकारी दी।
आपको बता दे, अब किली पॉल की सेहत में सुधार है। उन्हें हल्की- फुल्की चोट आई हैं। हालांकि, उन्होंने हाल ही में अपने नए वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किये है, जिसमें वह पहले की तरह ठीक नजर आ रहे हैं।
अपने डांसिंग वीडियोज से दुनियाभर में पहचान बना चुके किली पॉल तंजानिया के रहने वाले हैं। उन्होंने काफी समय पहले इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड गानों और फिल्मों के डायलॉग पर अपनी बहन के साथ रील्स बनानी शुरू की। देखते ही देखते उनकी यह रील्स वायरल हो गई और वह इंटरनेट सेंसेशन बन गए। उनके डांसिंग वीडियो देख खुद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनकी तारीफ कर चुके हैं।