Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

इंटरनेट सेंसेशन किली पॉल पर 5 लोगो ने किया चाकू और लाठी से जानलेवा अटैक, बचाव में आए कई टांके!

सोशल मीडिया सेंसेशन किली पॉल को दुनियाभर से प्यार मिल रहा है। खासकर इंडिया में उनके काफी फैंस बन गए है और लोग उनके बॉलीवुड गानों और फिल्मों के डायलॉग पर बनाए गए वीडियोज पर खूब प्यार लुटाते है। लेकिन हाल ही में उनपर एक बड़ा अटैक हुआ जिसके बारे में किली पॉल ने खुद सोशल मीडिया के ज़रिये जानकारी दी।

11:31 AM May 02, 2022 IST | Desk Team

सोशल मीडिया सेंसेशन किली पॉल को दुनियाभर से प्यार मिल रहा है। खासकर इंडिया में उनके काफी फैंस बन गए है और लोग उनके बॉलीवुड गानों और फिल्मों के डायलॉग पर बनाए गए वीडियोज पर खूब प्यार लुटाते है। लेकिन हाल ही में उनपर एक बड़ा अटैक हुआ जिसके बारे में किली पॉल ने खुद सोशल मीडिया के ज़रिये जानकारी दी।

सोशल मीडिया सेंसेशन किली पॉल को दुनियाभर से प्यार मिल रहा है। खासकर इंडिया में उनके काफी फैंस बन गए है और लोग उनके बॉलीवुड गानों और फिल्मों के डायलॉग पर बनाए गए वीडियोज पर खूब प्यार लुटाते है। लेकिन अब एक ऐसा हादसा हुआ जिसके बाद ये साफ़ हो गया कि उनके चाहने वालो के साथ कुछ दुश्मन भी है। दरअसल, हाल ही में उनपर एक बड़ा अटैक हुआ जिसके बारे में किली पॉल ने खुद सोशल मीडिया के ज़रिये जानकारी दी। 
Advertisement
किली ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बताया कि कुछ दिनों पहले उन पर जानलेवा हमला हुआ था। इस बारे में जानकारी देते हुए किली पॉल ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझ पर 5 लोगों ने हमला किया। इस दौरान अपना बचाव करते हुए मुझे हाथ के अंगूठे में चाकू से चोट लग गई है। चोट की वजह से मुझे 5 टांके भी आए हैं। उन लोगों ने मुझे लाठी से भी पीटा। बाद में मैंने उनमें से दो लोगों पर हमला किया तो वे सब भाग गए।’ 
उन्होंने आगे लिखा, ‘इस दौरान मैं घायल हो गया हूं, मेरे लिए प्रार्थना करें। यह बहुत भी भयावह था।’ किली आगे लिखते हैं कि ‘लोग मुझे नीचे गिराना की कोशिश करते हैं। लेकिन भगवान मुझे हमेशा ऊपर उठाता है। मेरे लिए प्रार्थना करें।’ 

आपको बता दे, अब किली पॉल की सेहत में सुधार है। उन्हें हल्की- फुल्की चोट आई हैं। हालांकि, उन्होंने हाल ही में अपने नए वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किये है, जिसमें वह पहले की तरह ठीक नजर आ रहे हैं।

अपने डांसिंग वीडियोज से दुनियाभर में पहचान बना चुके किली पॉल तंजानिया के रहने वाले हैं। उन्होंने काफी समय पहले इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड गानों और फिल्मों के डायलॉग पर अपनी बहन के साथ रील्स बनानी शुरू की। देखते ही देखते उनकी यह रील्स वायरल हो गई और वह इंटरनेट सेंसेशन बन गए। उनके डांसिंग वीडियो देख खुद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनकी तारीफ कर चुके हैं।

Advertisement
Next Article