Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Invest Rajasthan Summit: भाजपा के तंज पर गहलोत बोले- अदाणी हों, अंबानी हों या फिर जय शाह, हम सभी का करेंगे स्वागत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को ‘इन्वेस्ट राजस्थान समिट’ के दूसरे दिन कहा कि उनकी सरकार सभी उद्योगपतियों का स्वागत करेगी, फिर चाहे वह अदाणी हों, अंबानी हों या फिर गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह, हम सभी का स्वागत करेंगे।

03:22 PM Oct 08, 2022 IST | Desk Team

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को ‘इन्वेस्ट राजस्थान समिट’ के दूसरे दिन कहा कि उनकी सरकार सभी उद्योगपतियों का स्वागत करेगी, फिर चाहे वह अदाणी हों, अंबानी हों या फिर गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह, हम सभी का स्वागत करेंगे।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने शनिवार को ‘इन्वेस्ट राजस्थान समिट’ (Invest Rajasthan Summit) के दूसरे दिन संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उनकी सरकार सभी उद्योगपतियों का स्वागत करेगी, फिर चाहे वह अदाणी हों, अंबानी हों या फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह, हम सभी का स्वागत करेंगे। क्योंकि राज्य में हम  निवेश  और रोजगार चाहते हैं।
Advertisement
गहलोत ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शुक्रवार को गौतम अदाणी (Gautam Adani) को लेकर एक मुद्दा बनाया। उन्होंने कहा, “मैं इसकी निंदा करता हूं। इसे मुद्दा बनाना बीजेपी को महंगा पड़ेगा।”
बीजेपी ने कांग्रेस पर कसा था तंज
‘इन्वेस्ट राजस्थान समिट’ के उद्घाटन समारोह के दौरान गहलोत द्वारा उद्योगपति गौतम अदाणी की प्रशंसा करने के बाद शुक्रवार को बीजेपी ने कांग्रेस पर तंज कसा था। बता दे कि अदाणी उन उद्योगपतियों में शामिल हैं, जिनके नाम का जिक्र राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अक्सर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  (Narendra Modi) पर केवल बड़े उद्योगपतियों की सहायता करने का आरोप लगाते वक्त करते हैं।
अदाणी- अंबानी से कोई दिक्कत नहीं
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) से बीते दिन अदाणी के निवेश सम्मलेन में शामिल होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, कारोबार को पनपना चाहिए, लेकिन एकाधिकार नहीं होना चाहिए। कारोबार पनपेंगे तभी नौकरियां सृजित होंगी। मुझे अदाणी जी और अंबानी जी से कोई दिक्कत नहीं है। हमें सरकार की एकतरफा नीतियों से आपत्ति है।
Advertisement
Next Article