टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

इंजमाम उल हक ने कहा- गावस्कर के 10 हजार रन आज के 15 हजार के बराबर

इंजमाम ने कहा, अगर बल्लेबाज की फॉर्म अच्छी है तो आप एक सीजन में 1000-1500 रन बना सकते हैं, लेकिन जब सुनील बल्लेबाजी करते थे तब स्थिति वैसी नहीं रहती थी।

01:25 AM Jul 18, 2020 IST | Desk Team

इंजमाम ने कहा, अगर बल्लेबाज की फॉर्म अच्छी है तो आप एक सीजन में 1000-1500 रन बना सकते हैं, लेकिन जब सुनील बल्लेबाजी करते थे तब स्थिति वैसी नहीं रहती थी।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने सुनील गावस्कर की जमकर तारीफ की है और कहा है कि गावस्कर ने उस दौर में 10,000 रन बनाए जब रन बनाना आसान नहीं होता था। इंजमाम ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, उनके समय में कई महान खिलाड़ी थे और उनसे पहले भी। तब जावेद मियांदाद, विवियन रिचर्डस, गैरी सोबर्स और डॉन बैडमैन भी थे लेकिन किसी ने भी उस आंकड़े के बारे में नहीं सोचा था। आज के जमाने में भी, जब काफी सारी क्रिकेट हो रही है, बहुत कम ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस मुकाम तक पहुंचे हैं।
उन्होंने कहा, अगर आप मुझसे पूछें तो मैं कहूंगा कि सुनील के उस समय के 10,000 रन आज के 15,000-16,000 रन के बराबर हैं। इससे ज्यादा भी हो सकते हैं लेकिन इससे कम नहीं। गावस्कर ने भारत के लिए 125 टेस्ट मैच खेले और 10,122 रन बनाए। वहीं 108 वनडे में उन्होंने 3092 रन बनाए।
इंजमाम ने कहा, अगर बल्लेबाज की फॉर्म अच्छी है तो आप एक सीजन में 1000-1500 रन बना सकते हैं, लेकिन जब सुनील बल्लेबाजी करते थे तब स्थिति वैसी नहीं रहती थी। आज के दौर में पूर तरह से बल्लेबाजी पिचें बनाई जाती हैं ताकि आप लगातार आसानी से रन बना सको। आईसीसी भी चाहती है कि बल्लेबाज रन करें ताकि दर्शकों को मजा आए। उन्होंने कहा, लेकिन पहले कि पिचों पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था, खासकर तब जब आप उपमहाद्वीप से बाहर खेल रहे होते थे।
Advertisement
Advertisement
Next Article