IPhone 17 Viral Video: लड़की नहीं iPhone 17 को दुल्हन बनाकर लाया घर, गृह प्रवेश कर गंगा जल से नहलाया
IPhone 17 Viral Video: दुनिया में लोगों को किसी भी चीज़ का शौक हो न हो लेकिन फ़ोन का काफी ज्यादा शौक है। पहले लोगों को फ़ोन का इतना क्रेज नहीं हुआ करता था, लेकिन अब हर किसी के पास स्मार्ट फ़ोन है। हर साल iPhone का नया वर्जन लॉन्च होता है और लोगों को इसे लेने का इतना क्रेज होता है कि हर कोई पहले से ही पैसे जमा करके रखने लगता है। ताकि फ़ोन लॉन्च होते ही वो लोग सबसे पहले इस फ़ोन को ले सकें। आपको बता दें कि हाल ही में iPhone 17 लांच हुआ है और लोग इसे लेने के लिए काफी बेताब हो रहे हैं।
कुछ दिनों पहले ये न्यूज़ आई थी कि जिस दिन iPhone 17 लांच होना था उसके एक दिन पहले वाली रात से ही लोग एप्पल स्टोर के सामने लाइन लगाकर खड़े थे। ये सुनकर तो आपको ये समझ आ ही गया होगा कि लोगों के अंदर मोबाइल लेने का जूनून किस कदर है, तो आइए इसी से जुड़ी एक मजेदार बात आपको बताते हैं।
IPhone 17 Demand: IPhone 17 को युवक ने बनाया दुल्हन
आपको पता होगा कि हाल ही में iPhone 17 के दो वर्जन जारी हुए हैं। इस बार फ़ोन का कलर कुछ हटकर है इस बार नारंगी कलर का iPhone 17 सामने आया है और इसका ये कलर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। इस फ़ोन को लेने के लिए लोग पागल हो रहे हैं। आज के समय में लोगों में iPhone खरीदना एक कम्पटीशन सा बन गया है।
हैरानी की बात तो ये है कि देश के ज्यादातर लोग ईएमआई पर आईफोन खरीद रहे हैं, वैसे भी लोग फ़ोन खरीदकर उससे वीडियो बनाते हैं और फोटो खींचते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें लड़के ने ऐसी हरकत की जिसे देखकर आपको काफी हैरानी होगी कि आखिर ये लड़का ऐसा कर क्यों रहा है, तो आइए आपको बताते हैं कि लड़के ने iPhone 17 लेकर उसके साथ क्या किया।
यह जो वीडियो सोशल मीडिया पर Viral Video हो रहा है इसमें एक युवक ने iPhone 17 खरीदा जिसका कलर नारंगी रंग का है। खास बात तो ये है कि युवक फ़ोन को घर में एक दुल्हन की तरह ले कर आया। जिसके बाद उसने उसका गृह प्रवेश भी कराया है। इस वीडियो में आपको दिख रहा होगा कि युवक iPhone 17 को दुल्हन की तरह सजाकर लाया और चावल ले भरे कॉपर के लौटे में उसका पैर लगवाकर गृह प्रवेश करवाता नज़र आया।
इस वीडियो के बैकग्राउंड में फिल्म पैडमैन का गाना 'आज से तेरी सारी दुनिया मेरी हो गई' बज रहा है। जिसके बाद युवक iPhone 17 की घर में एंट्री करवाता है अंत में जो हुआ उसको देखकर आप हैरान रह जाएंगे। क्योंकि, फ़ोन लाने के बाद युवक उसे तुरंत डिवोर्स नोटिस भी दे देता है। यही कारण है कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल Viral Video हो रहा है।
सोशल मीडिया पर देखें Viral Video
https://www.instagram.com/reel/DO1OS9mkp1C/?utm_source=ig_web_copy_link
इस वीडियो को देख कर लोग ऐसे कमेंट कर रहे हैं, जिसे पढ़कर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। आइए देखते हैं लोगों ने इस Viral Video को देख कर इस पर क्या-क्या कमेंट किए हैं। एक यूज़र ने लिखा- अमेरिका क्या कहता था। दूसरे ने लिखा- हैप्पी एनिवर्सरी भाई। तीसरे ने लिखा- ये नया तरीका था iPhone 17 दिखाने का। और भी लोगों ने इस पर तरह-तरह के कमेंट किए हैं। अगर आप भी सोशल मीडिया का यूज़ करते होंगे, तो आपने भी ऐसे वायरल वीडियो ज़रूर देखे होंगे।