टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

IPL-11 DD VS RR : राजस्थान-दिल्ली मैच में बारिश बनी हुई है संकट

NULL

09:08 PM May 02, 2018 IST | Desk Team

NULL

नए कप्तान श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स की टीम आज आईपीएल 2018 में अपने होमग्राउंड फिरोजशाह कोटला मैदान पर राजस्‍थान रॉयल्‍स का सामना कर रही है। कोटला पर अपने पिछले मैच में दिल्‍ली ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ धमाकेदार जीत हासिल की थी। श्रेयस की टीम की कोशिश एक बार फिर होम ग्राउंड पर इस प्रदर्शन को दोहराने की होगी। गौतम गंभीर के कप्तानी से इस्तीफे के बाद नए कप्तान श्रेयस ने घरेलू मैदान पर पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 40 गेंदों पर 93 रन की पारी खेली थी और दिल्ली ने यह मैच 55 रन से जीता था। मैच में राजस्‍थान रॉयल्‍स के कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे ने टॉस जीता और दिल्‍ली को पहले बैटिंग के लिए बुलाया। फिरोजशाह कोटला मैदान में बारिश के कारण मैच शुरू होने में देरी हो रही है

मैच में दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स ने राहुल तेवतिया के स्‍थान पर शाहजाब नदीम को प्‍लेइंग इलेवन में जगह दी है। राजस्‍थान की टीम में डार्सी शॉर्ट को ईश सोढ़ी की जगह मिली है। केकेआर के खिलाफ इस जीत के बाद लगा था कि कप्तान के बदलते ही दिल्ली की किस्मत भी बदल गई है लेकिन टीम को पुणे में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 13 रन से हार का सामना करना पड़ा. आठ में से छह मैच हार चुकी दिल्ली के लिए अब आगे की राह बहुत ही मुश्किल है। उसे टूर्नार्मेंट में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए बाकी बचे सभी मैच जीतने होंगे। खुद कप्तान भी इस बात को दोहरा चुके हैं कि अब उन्हें बाकी बचे मैच जीतने हैं। दिल्ली के लिए बल्लेबाजी में श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत अच्‍छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अन्य बल्लेबाजों का फॉर्म दिल्ली की उम्मीदों को तोड़ सकता है।

दूसरी तरफ, राजस्थान को अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 11 रन से हार का सामना करना पड़ा था। राजस्थान के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे और संजू सैमसन अच्छी लय में हैं लेकिन बेन स्टोक्स और जोस बटलर का रन न बनाना उसके लिए आगे की राह मुश्किल कर सकता है। गेंदबाजी में जोफरा आर्चर ने दो मैचों में छह विकेट चटकाए हैं लेकिन अन्य गेंदबाजों, खासकर स्पिनरों का सफल न होना राजस्थान को महंगा पड़ सकता है।

दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स: श्रेयस अय्यर (कप्‍तान), पृथ्‍वी शॉ, कॉलिन मुनरो, ऋषभ पंत, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, विजय शंकर, लियोम प्‍लंकेट, अमित मिश्रा, शाहबाज नदीम, अवेश खान और ट्रेंट बोल्‍ट।

राजस्‍थान रॉयल्‍स: अजिंक्‍ य रहाणे (कप्‍तान), डार्सी शॉर्ट, संजू सैमसन, बेन स्‍टोक्‍स, जोस बटलर, राहुल त्रिपाठी, के.गौतम, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, धवल कुलकर्णी और जयदेव उनादकट।

Advertisement
Advertisement
Next Article