IPL-11 Qualifier 1, SRH vs CSK : चेन्नई ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला
NULL
मुंबई : आईपीएल 2018 अब अंतिम पड़ाव पर है। टूर्नामेंट के प्लेऑफ के क्वालिफायर 1 में आज वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हो रहा है। मैच में जो भी टीम जीतेगी, फाइनल में जगह बना लेगी। वैसे मैच में हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा। हारने वाली टीम दूसरे क्वालीफायर में एलिमिनेटर मैच की विजेता से भिड़ेगी। बल्लेबाजी में अंबाती रायुडू इस सीजन में चेन्नई के लिए सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं। शेन वॉटसन, सुरेश रैना और ड्वेन ब्रावो जैसे खिलाड़ियों ने भी टूर्नामेंट में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। तेज गेंदबाजी में शारदुल ठाकुर, दीपक चहर और लुंगी नगिदी ने चेन्नई की कमान को संभाले रखा है। वहीं स्पिन डिपार्टमेंट में रवींद्र जडेजा और हरभजन सिंह जैसे अनुभवी स्पिनर उनके पास हैं। वैसे, दोनों टीमों की तुलना करें तो गेंदबाजी में चेन्नई की टीम सनराइजर्स के मुकाबले कुछ कमजोर मानी जा रही है। मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग का फैसला किया।
सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), शिखर धवन, श्रीवत्स गोस्वामी, मनीष पांडे, शाकिब अल हसन, यूसुफ पठान, कार्लोस ब्रेथवेट, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा।