आईपीएल-13 : एबी डिविलियर्स के धमाके से जीता बेंगलोर , राजस्थान को 7 विकेट से हराया
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने शनिवार को यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-13 के 33वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हरा दिया।
07:53 PM Oct 17, 2020 IST | Ujjwal Jain
दुबई : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने शनिवार को यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-13 के 33वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हरा दिया।
राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 177 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया, जिसे बेंगलोर ने दो गेंद और सात विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।
बेंगलोर के लिए अब्राहम डिविलियर्स ने 22 गेंदों पर एक चौके और छह छक्के की मदद से नाबाद 55 रन और कप्तान विराट कोहली ने 32 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों की मदद से 43 रन बनाए।
डिविलियर्स ने गुरकीरत सिंह मान के साथ चौथे विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी की। गुरकीरत ने 17 गेंदों पर नाबाद 19 रन बनाए। राजस्थान की ओर से श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी और राहुल तेवतिया ने एक- एक विकेट लिए।
Advertisement
Advertisement