आईपीएल-13 DC vs RR : राजस्थान के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के 30वें मैच में बुधवार को यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
09:43 PM Oct 14, 2020 IST | Desk Team
दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के 30वें मैच में बुधवार को यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमें जब इस सीजन में पहली बार एक-दूसरे से भिड़ी थी तो दिल्ली ने राजस्थान को 46 रनों से मात दी थी। अब राजस्थान की कोशिश उस हार का बदला लेने की होगी।
इस सीजन में दिल्ली सात मैचों में पांच जीत और दो हार के साथ 10 अंक लेकर अंकतालिका में दूसरे नंबर पर है। पूर्व चैंपियन राजस्थान सात मैचों में तीन जीत और चार हार के साथ छह अंक लेकर तालिका में सातवें नंबर पर है।
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग XI: रोबिन उथप्पा, जोस बटलर, स्टीव स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, बेन स्टोक्स, रियान पराग, जयदेव उनादकट, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, कार्तिक त्यागी।
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग XI: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, एलेक्स कैरी, मार्कस स्टोइनिस, आर अश्विन, इनरिच नॉर्टजे, अक्षर पटेल, तुषार देशपांडे, कगिसो रबाडा।
Advertisement
Advertisement