IPL 2018: Delhi Daredevils की कप्तानी छोड़ी गौतम गंभीर ने, श्रेयस अय्यर होंगे नए कप्तान
NULL
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2018 के 11वें सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर ने आज यानी बुधवार को एक अचानक फैसला करके सबको हैरत में डाल दिया। आपको बता दें कि गौतम गंभीर ने आज दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम की कप्तानी छोड़ दी है।
अब दिल्ली की कप्तानी गौतम की जगह युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर करेंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स ने गौतम गंभीर की कप्तानी में ही दो बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है। लेकिन वह कप्तान के तौर पर कोलकाता नाइट राइडर्स की सफलता को दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ जारी नहीं रख सके।
दिल्ली डेयरडेविल्स की आईपीएल 2018 में लगातार हार से निराश होकर गौतम गंभीर ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। गौतम गंभीर इससे पहले 2008, 2009 और 2010 में दिल्ली टीम के साथ खिलाड़ी के तौर पर जुड़े थे।
दिल्ली ने गंभीर की कप्तानी में छह मैच खेले जिसमें से पांच में उसे हार मिली। गंभीर की कप्तानी तो फ्लॉप रही ही है। इसके अलावा उनकी बल्लेबाजी बेहद खराब रही है।
गंभीर ने मौजूदा सीजन में अब तक (55, 15, 8, 3) का ही स्कोर किया है। बल्ले के अलावा वो कप्तानी में भी फ्लॉप ही रहे हैं। गौतम गंभीर की जगह युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर दिल्ली डेयरडेविल्स की कमान संभालेंगे।
2011 में केकेआर ने गंभीर को कप्तान बनाया, तब केकेआर ने रिकॉर्ड 11.04 करोड़ में उन्हें खरीदा था। उस साल केकेआर टीम पहली बार आईपीएल में चौथे स्थान पर रही।
अगले ही साल 2012 में गंभीर की कप्तानी में केकेआर की टीम पहली बार आईपीएल चैंपियन बनी। गंभीर को 2014 में रिटेन किया गया और केकेआर ने दूसरी बार खिताब पर कब्जा किया था।
देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ