हैदराबाद के खिलाफ रियान पराग ने राजस्थान को रोमांचक जीत दिलाने के बाद किया ट्रेडिशनल 'बिहू' डांस
आईपीएल के 13वें सीजन का 26वां मैच राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रविवार को खेला गया। हैदराबाद के खिलाफ आखिरी 5 ओवरों में राजस्थान की तरफ से राहुल तेवतिया
06:33 PM Oct 12, 2020 IST | Desk Team
आईपीएल के 13वें सीजन का 26वां मैच राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रविवार को खेला गया। हैदराबाद के खिलाफ आखिरी 5 ओवरों में राजस्थान की तरफ से राहुल तेवतिया और रायन पराग ने तूफानी पारी खेलकर टीम को जीत दर्ज कराई।
राजस्थान को आखिर लगातार चार मुकाबलों में हार का सामना करने के बाद इस मैच में जीत मिली। आखिरी ओवरों में राजस्थान के राहुल तेवतिया और युवा क्रिकेटर रियान पराग ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। दोनों बल्लेेबाजों ने इस दौरान मैदान में चौके-छक्कों की बरसात कर दी।
राहुल तेवतिया और रियान पराग ने हैदराबाद के खिलाफ इस मैच में 85 रनों की साझेदारी 47 गेंदों में छठे विकेट के लिए की। अपनी इस पारी में नाबाद 45 रनों की पारी तेवतिया ने 28 गेंदों में खेली और नाबाद 42 रन 26 गेंदों में पराग ने बनाए। रियान पराग आईपीएल इस साल दूसरी बार खेल रहे हैं। इस सीजन के शुरुआती मैच रियान पराग के लिए कुछ खास नहीं रहे। यही कारण था टीम से उन्हें बाहर कर दिया था। हैदराबाद के खिलाफ प्लेइंग XIमें रियान पराग को जगह दी।
Advertisement
पराग बल्लेबाजी करने छठे नंबर पर आए और अपनी पारी में दो चौके और दो छक्के जड़े। राजस्थान की जीत के लिए अंतिम ओवर की दो गेंदों में दो रन की जरूरत थे। उसके बाद उन्होंने कवर के ऊपर से खलील की फुलटॉस गेंद पर छक्का लगाया। उसके बाद तो मैदान में हेलमेट और बल्ला छोड़कर जीत की खुशी में उन्होंने अपना असम का पारंपरिक बिहु डांस करना शुरु कर दिया। सोशल मीडिया पर पारंपरिक बिहु डांस पराग का जमकर वायरल हो रहा है। फैन्स को उनका यह वीडियो पसंद आ रहा है।
Advertisement