डेविड वॉर्नर ने पंजाब के खिलाफ रचा ये रिकॉर्ड, कोहली-रोहित को पीछे छोड़कर बने आईपीएल के 'महानतम' बल्लेबाज
आईपीएल के 13वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच में 22वां मैच बीते गुरुवार को खेला गया। इस मैच में डेविड वार्नर की कप्तानी वाली हैदराबाद ने केएल राहुल
02:24 PM Oct 09, 2020 IST | Desk Team
आईपीएल के 13वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच में 22वां मैच बीते गुरुवार को खेला गया। इस मैच में डेविड वार्नर की कप्तानी वाली हैदराबाद ने केएल राहुल की कप्तानी वाली पंजाब को 69 रनों से करारी शिकस्त दे दी। पंजाब के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 201 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।इस लक्ष्य के जवाब में महज 132 रनों पर पंजाब की पूरी टीम ऑल आउट हो गई।
पंजाब के खिलाफ हैरादाबाद के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ और कप्तान डेविड वार्नर ने पहले विकेट पर 160 रनों की साझेदारी की। हैदराबाद के गेंदबाज राशिद खान ने कसी हुई गेेंदबाजी करते हुए तीन विकेट मात्र 12 रन देकर जटके। वहीं खलील ने दो विकेट 24 रनों पर और टी नटराजन ने दो विकिट 24 रनों पर लिए। हालांकि पंजाब की तरफ निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए। मगर वह टीम को जीताने में नाकाम रहे।
पंजाब की टीम 132 रनों पर ऑल आउट 16.5 ओवर में हो गई। पंजाब की ओर से खेल रहे पूरन ने अपनी पारी में 77 रन मात्र 37 गेंदों में बनाए और पांच चौके- सात छक्के जड़े। निकोलस पूरन के अलावा टीम के किसी खिलाड़ी ने 11 रनों का आकंड़ा भी पार नहीं किया। वहीं दूसरी तरफ हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज बेयरस्टो ने 97 रन और वॉर्नर ने 52 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम की जीत की नींव रखी। पहली विकेट के लिए दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों ने 160 रनों की साझेदारी की।
आईपीएल कैरियर में डेविड वॉर्नर ने 46वां अर्धशतक जड़ा। वहीं आईपीएल इतिहास में वॉर्नर ऐसे करने वाले इकलौते बल्लेबाज बने जिन्होंने 50 प्लस का आंकड़ा 50 बार अपने नाम किया है। इस मामले में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली वॉर्नर के बाद दूसरे स्थान पर आते हैं। आईपीएल में 50 प्लस का स्कोर अबतक विराट कोहली ने 42 बार पार किया है।
Advertisement
बात करें पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना और टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा की उन्होंने 50 प्लस का स्कोर आईपीएल में अब तक 39 बार किया है। वहीं आरसीबी के दिग्गज एबी डिविलियर्स ने यह आंकड़ा आईपीएल में 38 बार और शिखर धवन ने आईपीएल में 50 प्लस का स्कोर 37 बार बनाया है।
अंक तालिका में तीसरे स्थान पर हैदराबाद इस बड़ी जीत के बाद आ गई है। सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 मैच खेलते हुए 3 जीत और 3 हार का सामना किया है। वहीं किंग्स इलेवन पंजाब अब राह प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए मुश्किल दिखाई दे रही है।
Advertisement