राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ ने नेट्स में प्रैक्टिस करते समय लगाए ऐसे शॉट, देखें वीडियो
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के हैलीकॉप्टर शॉट की पूरी दुनिया दीवानी है।
03:57 PM Sep 24, 2020 IST | Desk Team
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के हैलीकॉप्टर शॉट की पूरी दुनिया दीवानी है। दरअसल क्रिकेट की दुनिया में इस हैलीकॉप्टर शॉट को एमएस धोनी ही लाए हैं। मगर इस शॉट को धोनी के अलावा अब युवा क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और राशिद खान खेलते हुए नजर आते हैं।
कई बार क्रिकेट के मैदान पर यह शॉट इन बल्लेबाजों के बैट से लगते देखा गया है। लेकिन कई युवा क्रिकेटर्स हैं जो हैलीकॉप्टर शॉट को कॉपी करने की कोशिश करते हैं। अब इसी लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक स्टीव स्मिथ का नाम भी जुड़ गया है।
सोशल मीडिया पर स्टीव स्मिथ का एक नया वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि हैलीकॉप्टर शॉट प्रैक्टिस नेट्स पर करते हुए स्टीव स्मिथ दिखाई दिए। स्मिथ का यह शॉट खेलते हुए वीडिया राजस्थान रॉयल्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है।
Advertisement
27 सितंबर को राजस्थान रॉयल्स अपना दूसरा मैच किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलेंगे। अब फैन्स इस वीडियो को देखकर यही कयास लगा रहे हैं कि इस मैच में स्मिथ यह शॉट जरूर खेलेंगे जो उन्होंने नेट्स पर प्रैक्ट्सि किया है। चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल के 13वें सीजन में 16 रनों से हराकर पहली जीत से टूर्नामेंट का आगाज किया।
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ जबरदस्त फॉर्म में नजर आए थे। जोस बटलर की अनुपस्थिति में स्मिथ ने टीम की ओपनिंग सीएसके के खिलाफ अपने कंधों पर जिम्मेदारी ली और 69 रनों की अर्धशतकीय पारी 47 गेंदों में स्मिथ ने खेली। वैसे तो संजू सैमसन का साथ स्मिथ को पहले मैच में मिला। चेन्नई के खिलाफ संजू ने 72 रन मात्र 32 गेंदों में बनाए।
हालांकि धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को राजस्थान के खिलाफ इस मैच में सबकी पसंदीदा बताया गया था। लेकिन चेन्नई को इस मैच में 16 रनों से शिकस्त दी जिसके बाद यह पता चला गया कि राजस्थान भी इस टूर्नामेंट में किसी से कम नहीं है। उसे भी चेन्नई से कम आंकना भारी पड़ सकता है। हालांकि अगले मैच में राजस्थान की टीम में खिलाड़ी जोस बटलर जुड़ जाएंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि राजस्थान की टीम और भी आक्रमक जोस बटलर के आने के बाद हो जाएगी।
Advertisement