टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

IPL 2020: किंग्स इलेवन पंजाब ने क्या अंपायर की इस गलती से मैच गंवाया, पूर्व खिलाड़ियों ने उठाए सवाल

इंडियन प्रीमियन लीग के 13वें सीजन का आगाज 19 सितंबर को दुबई में शुरु हो गया है। पिछले कुछ सीजन में खराब अंपायरिंग आईपीएल में देखने को मिली है।

01:14 PM Sep 21, 2020 IST | Desk Team

इंडियन प्रीमियन लीग के 13वें सीजन का आगाज 19 सितंबर को दुबई में शुरु हो गया है। पिछले कुछ सीजन में खराब अंपायरिंग आईपीएल में देखने को मिली है।

इंडियन प्रीमियन लीग के 13वें सीजन का आगाज 19 सितंबर को दुबई में शुरु हो गया है। पिछले कुछ सीजन में खराब अंपायरिंग आईपीएल में देखने को मिली है। ऐसा ही एक नजारा आईपीएल 13 के दूसरे मैच में देखने को मिला। बीते रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच में खेला गया। इस मैच में भी खराब अंपायरिंग की वजह से हार-जीत का अंतर पैदा हुआ। जिसके बाद अब कई पूर्व खिलाड़ियों ने अंपायरों के फैसलों पर नाराजगी जताई है। 
बता दें कि रविवार को खेले गए इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 21 रन किंग्स इलेवन पंजाब को 10 गेंदों में चाहिए थे। दिल्ली कैपिटल्स के तरफ से तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा इस पारी को 19वां ओवर डाल रहे थे तभी मयंक अग्रवाल ने ओवर की दूसरी गेंद पर चौका जड़ दिया। उसके बाद रबाडा ने यॉर्कर डाली जिसे मिड-ऑन एरिया पर बल्लेबाज ने खेल दिया। 
दरअसल डेंजर ऐंड पर क्रिस जॉर्डन को पहुंचाना था। वैसे दौड़ उन्होंने अच्छी लगाते हुए इसे पूरा किया। लेकिन अंपायर नितिन मोहन स्‍क्वेअर लेग पर खड़े थे जिन्होंने शॉर्ट रन यानी अधूरा रन इसे घोषित कर दिया। अंपायर ने कहा था कि विकेटकीपर छोर पर बल्ला क्रीज पर रन लेते हुए जॉर्डन ने पार नहीं किया था और वह दूसरे रन के लिए उससे पहले ही दौड़ गए। 
यह फैसला अंपायर का बिल्कुल गलत साबित हुआ है। इसे टीवी रीप्ले में देखने पर साफ दिखाई दे रहा है कि क्रीज के पार जॉर्डन का बैट हुआ था और रन भी एक पूरा हुआ। वैसे तो निर्धारित 20 ओवर के बाद यह मैच टाई हो गया। दरअसल पंजाब को जीतने के लिए एक रन आखिरी गेंद पर चाहिए थे लेकिन रबाडा ने स्केअसर लेग पर मार्कस स्टॉयनिस की गेंद पर कैच पकड़ लिया। 

Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन 8 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवरों में बनाए। हालांकि दिल्ली की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही थी। लेकिन आखिरी में बल्लेबाज मार्कस स्टॉनिस ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 53 रन मात्र 21 गेंदों में बना दिए। 
हालांकि  पंजाब की तरफ से मंयक अग्रवाल ने 89 रनों की पारी 60 गेंदों में खेलते हुए टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया लेकिन जीताने में नाकाम रहे। पंजाब को 13 रन आखिरी ओवर में चाहिए थे लेकिन मार्कस स्टॉयनिस ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए आखिरी ओवर में मैच टाई करवा दिया। उसके बाद सुपर ओवर हुआ जिसमें दिल्‍ली ने जीत हासिल आसानी से कर ली। 
सोशल मीडिया पर क्या बोले दिग्गज
अंपायर के इस गलत फैसले पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने नाराजगी जताई और ट्वीट करते हुए कहा, मैं मैन ऑफ द मैच के चुनाव से सहमत नहीं हूं। जिस अंपायर ने शॉर्ट रन दिया उन्हें मैन ऑफ द मैच मिलना चाहिए। शॉर्ट रन नहीं था। और आखिर में इसी से अंतर पड़ा।

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी ट्वीट करते हुए लिखा,  उस एक रन शॉर्ट रन के फैसले से बारे में क्या कहना है????

वहीं न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी स्कॉट स्टायरिस ने भी अंपायर के इस फैसले पर नाराजगी जताते हुए ट्वीट में लिखा,  आज के आईपीएल मैच में एक रन शॉर्ट का फैसला बहुत खराब था। हालांकि अगर आपको आखिरी दो गेंद पर एक रन चाहिए हो और आप न जीतें तो आप खुद को ही दोष दे सकते हैं।

Advertisement
Next Article