टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

IPL 2020: महेंद्र सिंह धोनी ने केएल राहुल का कैच हवा में उड़कर पकड़ा, IPL में बनाया ये 'शतक'

दुबई में किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में बीते रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां मैच खेला गया। पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर

02:24 PM Oct 05, 2020 IST | Desk Team

दुबई में किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में बीते रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां मैच खेला गया। पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर

दुबई में किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में बीते रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां मैच खेला गया। पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का निर्णय लिया और 178 रन 4 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवरों में बनाए। हालांकि चेन्‍नई के खिलाफ इस मैच में पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने 63 रन बनाए। 
इस मैच के दौरान ऐसा भी समय आया जहां लगा कि 200 के पार पंजाब का स्कोर पहुंच जाएगा। लेकिन चेन्नई के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने लगातार 2 गेंदों में 2 विकेट एक ही ओवर में लेकर सीएसके की वापसी मैच में करा दी। 
कैच पकड़ने का शतक धोनी ने लगाया
किंग्स इलेवन पंजाब की पारी के 18वें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने निकोलस पूरन को 33 रनों पर आउट किया। निकोलस पूरन का कैच रविंद्र जडेजा ने कैच किया। वहीं दूसरी गेंद में शार्दुल ठाकुर ने कप्तान केएल राहुल का विकेट लिया और विकेटकीपर एमएस धोनी ने कैच पकड़ा। 

Advertisement

बता दें कि केएल राहुल का कैच धोनी ने हवा में डाइव लगाकर पकड़ा। धोनी के इस कैच को देखकर केएल राहुल भी हैरान रह गए। धोनी ने विकेटकीपर के तौर पर आईपीएल में इस कैच के साथ ही अपना शतक कैच पकड़ने में पूरा किया। 
धोनी दूसरे विकेटकीपर बने 100 कैच लेने वाले
बता दें कि आईपीएल के इतिहास में महेंद्र सिंह धोनी ने 100 कैच पकड़े और ऐसा करने में दूसरे विकेटकीपर बने। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने धोनी से पहले यह क्रीतिमान अपने नाम किया। दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में 103 कैच अब तक पकड़ लिए हैं। 

एमएस धोनी विकेटकीपर के तौर पर आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में सबसे आगे हैं। बता दें कि 39 स्टंपिंग और 100 कैच धोनी ने अब तक किए हैं जिसके बाद 139 विकेट हासिल उन्होंने किए हैं। जबकि 103 कैच और 30 स्टंपिंग के साथ दिनेश कार्तिक दूसरे स्‍थान पर हैं। 
Advertisement
Next Article