IPL 2020: जब कप्तान दिनेश कार्तिक ने राहुल को मिलवाया 'ऑनस्क्रीन राहुल' से, शाहरुख ने दिया ऐसा रिएक्शन
कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने बीते बुधवार को सीएसके के खिलाफ मैच में ओपनिंग करते हुए जबरदस्त पारी खेली। उसके बाद केकेआर के गेंदबाजों ने चेन्नई के बल्लेबाजों
03:15 PM Oct 08, 2020 IST | Desk Team
कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने बीते बुधवार को सीएसके के खिलाफ मैच में ओपनिंग करते हुए जबरदस्त पारी खेली। उसके बाद केकेआर के गेंदबाजों ने चेन्नई के बल्लेबाजों को कसी हुई गेंदबाजी की जिसकी बदौलत सीएसके को केकेआर ने 10 रनों से मात दी। शुभमन गिल के साथ इस मैच में राहुल त्रिपाठी ने पारी की शुरुआत की और 81 रन 51 गेंदों में बनाए।
राहुल की शानदार पारी के कारण 167 रनों का स्कोर 20 ओवरों में केकेआर ने सीएसके के खिलाफ बनाया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की टीम निर्धारित ओवरों में 157 रन बना पाई और यह मैच 10 रनों से गंवा दिया। केकेआर के युवा बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी इस मैच में मैन ऑफ द मैच बने और कप्तान दिनेश कार्तिक टीम के को-ओनर किंग खान से उन्हें मिलवाया।
यह मैच अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला गया और बेटी सुहाना के साथ यह मैच देखने के लिए शाहरुख पहुंचे थे। बता दें कि,राहुल त्रिपाठी का इंट्रोडक्शन कप्तान दिनेश कार्तिक ने बहुत फिल्मी अंदाज में कराया। दिनेश मैदान के किनारे राहुल को लेकर पहुंचे थे वहीं शाहरूख स्टैंड पर बैठे हुए थे।
Advertisement
शाहरुख को राहुल से मिलवाने के लिए दिनेश ने चिल्लाते हुए कहा, शाहरुख भाई, यह हमेशा कहता रहता है,क्या दिखता है,क्या दिखता है…..। इसपर डीके और राहुल को शाहरुख ने स्टैंड से जवाब दिया। इस जीत के बाद अंक तालिका में तीसरे स्थान पर केकेआर पहुंच गई है।
आईपीएल में केकेआर के मैचों के दौरान अधिकतर शाहरुख खान को देखा गया है। युनाइटेड अरब अमीरात यूएई में इन दिनों अपनी टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए पहुंचे हैं। आईपीएल में शुभमन गिल के साथ सुनील नरेन ने केकेआर की तरफ से पारी की शुरुआत की है।
लेकिन इस बार मैच में राहुल त्रिपाठी को ओपनिंग के लिए शुभमन गिल के साथ भेजा। हालांकि राहुल त्रिपाठी की पारी की तारीफ शाहरुख खान ने करते हुए ट्वीट किया। वहीं केकेआर ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लगाई जिसमें राहुल शाहरुख खान का पोज करते दिखे।
Advertisement