IPL 2020: राशिद खान भावुक हुए हैदराबाद की जीत के बाद, मां-पिता को किया यह अवार्ड समर्पित
सनराइजर्स हैदराबाद के लेग स्पिनर राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी करके आईपीएल के 13वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर अपनी टीम की पहली जीत दर्ज कराने में अहम योगदान दिया।
02:27 PM Sep 30, 2020 IST | Desk Team
सनराइजर्स हैदराबाद के लेग स्पिनर राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी करके आईपीएल के 13वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर अपनी टीम की पहली जीत दर्ज कराने में अहम योगदान दिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने बीते मंगलवार को आईपीएल 13वें सीजन का 11वां मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलते हुए अपनी जीत का आगाज किया। राशिद खान को हैदराबाद की इस जीत के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।
इस दौरान लेग स्पिनर राशिद खान थोड़े से इमोशनल हो गए। अवॉर्ड लेते वक्त राशिद खान ने अपने दिवंगत माता-पिता को याद करते हुए यह पुरस्कार उन्हें समर्पित किया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को निर्धारित 20 ओवरों में 162 रनों पर रोका।
सनराइजर्स हैदराबाद ने 162 रनों का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर बनाया। टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम 15 रनों से मैच हार गई और इसके बाद आईपीएल के इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स को पहली हार का सामना करना पड़ा। हैदराबाद की ओर से खेल रहे लेग स्पिनर राशिद खान ने दिल्ली के खिलाफ 3 विकेट मात्र 14 रन में चटकाए।
समर्पित किया माता-पिता को अवॉर्ड
लेग स्पिनर राशिद खान ने मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड लेते हुए कहा, पिछला डेढ साल मेरे लिये काफी कठिन रहा। पहले मैने अपने पिता को खोया और तीन चार महीने पहले मां को। वह मेरी सबसे बड़ी प्रशंसक थी। यह पुरस्कार उन दोनों के नाम। जब भी मुझे कोई पुरस्कार मिलता तो वह सारी रात मुझसे बात करती थी।
Advertisement
राशिद खान ने इस दौरान बताया कि अच्छे प्रदर्शन का कोई दबाव उन पर नहीं था। राशिद खान ने कहा, मैं यह दबाव कभी नहीं लेता कि मुझे अच्छा प्रदर्शन करना है। मैं शांतचित्त होकर खेलता हूं और अपने बेसिक्स दुरूस्त रखता हूं। कप्तान ने मुझ पर हमेशा भरोसा जताया है और अपने हिसाब से गेंदबाजी करने का मौका दिया है।
टीम की तारीफ की वॉर्नर ने
सनराइजर्स हैदराबाद की पहली जीत के बाद कप्तान डेविड वार्नर ने कहा कि उनकी टीम ने बाजी विकेटों के बीच में रनिंग करते हुए मारी। वार्नर ने कहा, मिचेल मार्श चोटिल हो गए तो गेंदबाजी में उनकी कमी पूरी करना जरूरी था। अभिषेक ने अच्छी गेंदबाजी की और हमने डैथ ओवरों की गेंदबाजी पर काफी मेहनत की है। आज सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया।
पहले विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो के बीच में हुई। इस पर वॉर्नर ने कहा, हमारी विकेटों के बीच दौड़ भी अच्छी रही। जब चौके छक्के नहीं लग पा रहे थे तो हम इसी तरह दौड़कर रन ले रहे थे। वहीं दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि सनराइजर्स उनसे बेहतर रही पिच को भांपने में।
श्रेयस अय्यर ने कहा, उन्होंने पिच का अनुमान हमसे बेहतर लगाया और अच्छा प्रदर्शन किया। हमें लगा था कि ओस की भूमिका अहम होगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं हालांकि इसका बहाना नहीं बनाया जा सकता। हम मैदान के आकार का फायदा उठाकर तेजी से रन नहीं बना सके। अगली बार यहां ऐसी गलती नहीं करेंगे।
Advertisement