टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

'मांकडिंग' से रविचंद्रन अश्विन ने नहीं किया आरोन फिंच को आउट, ट्वीट के जरिए दी पहली और आखिरी वॉर्निंग!

आईपीएल के 13वें सीजन का 19वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने चोट के बाद जबरदस्त तरीके

02:20 PM Oct 06, 2020 IST | Desk Team

आईपीएल के 13वें सीजन का 19वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने चोट के बाद जबरदस्त तरीके

आईपीएल के 13वें सीजन का 19वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने चोट के बाद जबरदस्त तरीके से वापसी की। दिल्ली कैपिटल्स के पहले मैच में 34 साल के गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को चोट लग गई थी जिसके बाद वह लगातार तीन मैचों तक बाहर बैठे थे। वहीं उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बीते सोमवार को खेले गए मैच से वापसी की।
बैंगलोर के खिलाडि़यों को इस मैच में कसी हुई गेंदबाजी अश्विन ने की और 26 रन चार ओवरों में देते हुए 1 विकेट झटका। बरहाल,रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को इस मैच में डीसी ने 59 रनों से हराया। आईपीएल 2020 के इस मैच में पहली बार मांकडिंग विवाद एक बार सामने आया। रविचंद्रन अश्विन के साथ इस मैच में एक बार फिर से मांकडिंग वाक्या होता नजर आया। दरसअल आरसीबी की पारी के दौरान आर अश्विन ने गेंदबाजी करने आए थे और नॉन-स्ट्राइकर ऐंड पर सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच खड़े हुए थे और वह क्रीज छोड़ कर आगे आ गए। 
मगर,अश्विन ने मांकडिंग का विवाद दोबारा नहीं दोहराया और बल्लेबाज को वॉर्निंग दे दी। दरअसल,राजस्‍थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर को साल 2019 के आईपीएल सीजन में मांकडिंग से आउट किया था। अश्विन के ऐसे आउट होने पर विवाद बहुत हुआ था। मांकडिंग को लेकर वॉर्निंग मैदान में तो अश्विन ने दी ही लेकिन ट्विटर पर भी इसको लेकर ट्वीट किया और कहा कि ऐसे आउट न करने को लेकर साल 2020 की आखिरी वॉर्निंग है। 
‌ट्विटर पर ट्वीट करते हुए अश्विन ने लिखा, मैं इसे साफ कर दूं!! यह साल 2020 की पहली और आखिरी वॉर्निंग है। मैं इसे आधिकारिक कर रहा हूं और मुझे बाद में इसे लेकर दोषी मत ठहराना। @RickyPonting #runout #nonstriker @AaronFinch5 और मैं वैसे अच्छे दोस्त हैं।

Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स की ताकत की बात करते हुए मैच खत्म होने के बाद आर अश्विन ने कहते हुए दिल्ली की बेंच स्ट्रेंथ की बहुत तारीफ की। अश्विन ने कहा, दिल्ली की इस टीम की यह खूबसूरती है, जब मेरा कंधा उतर गया था अमित (मिश्रा) टीम में आए और अपनी भूमिका निभाई, अब वह चोटिल हुए तो अक्षर पटेल टीम में आ गए। यह हमारी बेंच स्ट्रेंथ बहुत अच्छी है और जब आईपीएल की बात है तो हमारी बेंच स्ट्रेंथ इतनी अच्छी है कि एक और मजबूत आईपीएल टीम बन सकती है।
Advertisement
Next Article