RCB गेंदबाजों के ट्रेनिंग सेशन में विराट ने लिया हिस्सा, घातक यॉर्कर पर ऐसे चीयर करते दिखे कोहली, देखें वीडियो
आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली इन दिनों टीम के साथ मैदान पर बहुत पसीना बहा रहे हैं। टीम के सभी खिलाड़ी ट्रेनिंग सेशन में कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
12:56 PM Sep 14, 2020 IST | Desk Team
आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली इन दिनों टीम के साथ मैदान पर बहुत पसीना बहा रहे हैं। टीम के सभी खिलाड़ी ट्रेनिंग सेशन में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज 19 सितंबर से यूएई में होने जा रहा है। जबकि 21 सितंबर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने आईपीएल टूर्नामेंट का आगाज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से करेंगे।
आरसीबी की टीम ने आईपीएल में अभी तक अपने नाम एक बार भी खिताब नहीं कर पाई है। प्रैक्टिस सेशन में आरसीबी के खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं वहीं अपनी टीम की ऐसी तैयारी देखकर कप्तान विराट भी बहुत खुश हैं। हालांकि सख्त कप्तान के तौर पर भी विराट कोहली को जाना जाता है लेकिन उनका एक मस्ती खोर वाला अंदाज भी है जो लोगों को हंसने के लिए मजबूत कर देता है।
मजेदार बॉलिंग सेशन आरसीबी के एडम ग्रिफिथ का
बता दें कि आरसीबी के गेंदबाजों के लिए कोच एडम ग्रिफिथ एक मजेदार चैलेंज लाए। सटीक यॉर्कर के लिए गेंदबाजों को इस सेशन में वह ट्रेन कर रहे थे। उन्होंने एक टारगेट बनाया जिसमें एक,दो और पांच अंक थे और हर गेंदबाज को उस तय टारगेट के अनुसार 10 गेंद दी गईं।
Advertisement
यह वीडियो आरसीबी ने अपने ट्विटर अकांउट पर साझा किया और लिखा,हमारे गेंदबाजी कोच एडम ग्रिफथ नए और मजेदार चैले्ंज के साथ आए ताकि खिलाड़ियों के यॉर्कर को बेहतर कर सकें। हम कह सकते हैं सभी गेंदबाज तेज निशानेबाज हैं।
विराट कोहली नाचते दिखे बीच पिच पर
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने वीडियो में सबसे ज्यादा ध्यान सबका आक्रषित किया। बता दें कि गेंदबाजों के इस प्रैक्ट्सि सेशन के दौरान आरसीबी की पूरी टीम पिच के अलग-बगल बैठी हुई थी। गेंदबाजों को शानदार प्रदर्शन के लिए पूरी टीम के साथ कप्तान विराट कोहली भी चीयर करते दिखाई दिए।
वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट पिच पर भांगड़ा करते दिखे जैसे ही गेंदबाजों ने सही हिट लगाया। इतना ही नहीं कभी तो वह उन पर कूद ही गए। हालांकि इस सेशन का पूरा फायदा उन्होंने उठाया। नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल,वॉशिंगटन सुंदर, उमेश यादव इन सभी गेंदबाजों ने इस सेशन में हिस्सा लिया।
वैसे तो हमेशा से ही डेथ बॉलिंग आरसीबी टीम के लिए कमजोर रही है। हालांकि क्रिकेट के दिग्गज टीम के साथ जुड़े हुए हैं लेकिन अभी तक भी आईपीएल का खिताब एक बार भी विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी नहीं जीत पाई है। आईपीएल 2020 में आरसीबी की टीम बहुत संतुलित है ऐसा कप्तान विराट कोहली का मानना है। आरसीबी की टीम साल 2016 में जैसे थी वैसे इस साल है। विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी टीम साल आईपीएल 2016 में फाइनल में जगह बनाई थी।
Advertisement